गंगा में डूबे दो किशोरों की मिली बॉडी
- मंगलवार को संगम में डूबा था शीबू एवं बुधवार को रसूलाबाद घाट में आदर्श
PRAYAGRAJ: संगम एवं रसूलाबाद घाट में विगत दिनों दोस्तों के साथ स्नान के दौरान डूबे दो किशोरों की बॉडी को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढ निकाला है। पुलिस ने दोनो बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। किशोरों के बॉडी को देखकर दो घरों में मातम छा गया। बुधवार की शाम निकला था गंगा नहाने पहली घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र की है। शिवकुटी के मेंहदौरी लार्ड बुद्धा पार्क निवासी आदर्श कुमार (14) पुत्र राजू चार भाई एक बहन में सबसे छोटा था। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ रसूलाबाद घाट पर गंगा स्नान करने गया। जहां वह गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर लगाया और देर रात बॉडी को बरामद कर लिया।गोताखोरो ने बरामद की बॉडी
दूसरी घटना दारागंज थाना क्षेत्र संगम के समीप गुरूवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोर का बॉडी पाया गया। पुलिस ने बॉडी कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराया। पुलिस के मुताबिक धूमनगंज के संगम बिहार कालोनी निवासी द्विव्याशूं उर्फ शिबू (16) पुत्र महेन्द्र केसरवानी मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ गंगा नहाने के लिए संगम आया और स्नान करते समय गहरे पानी में समा गया था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसकी तलाश में गोताखोर लगाया गया। गुरूवार सुबह उसकी बॉडी संगम क्षेत्र में उतराता हुआ दिखाई दिया। नाविकों की सूचना पर पुलिस ने शीबू के बॉडी को गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया।