गायत्री प्रजापति आए कई काम निबटाए
PRAYAGRAJ: विशेष कोर्ट एमपी/एमएलए के न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी के समक्ष सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे में सरेंडर अर्जी दिया। उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के बाद बीस-बीस हजार रुपए की दो जमानत पेश करने पर रिहा किए जाने का आदेश दिया।
आचार संहिता का उल्लंघन इस मुकदमे को चुनाव अभिकर्ता नशीबुल्ला ने इस आधार पर दर्ज कराया था कि अभियुक्त ने 12 मई 2014 को जूनियर हाईस्कूल कस्बा इटवा मतदान केंद्र पर आकर फूल चुनाव चिन्ह दिखाते हुए कई वाहन से आए थे। इसके अलावा बस्ती जिले के थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा व सिद्धार्थ नगर जिले के बांसी थाना में दर्ज मुकदमों में कोर्ट द्वारा आदेशित गिरफ्तारी वारंट निरस्त करने की अर्जी दिया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया तथा 50-50 हजार रुपए का मुचलका पेश करने पर रिहा किए जाने का आदेश दिया। लखनऊ जेल से आएलखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति विशेष कोर्ट एमपी/एमएलए के न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी के समक्ष पेश किए गए। सुल्तानपुर जिले के अमेठी थाना में दर्ज मुकदमे में लखनऊ से पेश किए गए। कोर्ट ने अग्रिम सुनवाई तिथि दो जनवरी मुकर्रर की है।