कोरोना पीडि़त थे, लंग्स में इंफेक्शन बना मौत का कारण

शहर में कोरोना की वजह से डॉक्टर्स की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व सर्जन डॉ। अनिल सरोज का निधन हो गया। वह पूर्व में कोरोना पीडि़त थे और एसपीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। उनकी मौत लंग्स इंफेक्शन के चलते हुई है। उनकी मौत पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन समेत तमाम चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रयागराज में 48 घंटे में दो डॉक्टर्स की मौत हुई है।

आजमगढ हो गया था ट्रांसफर

डॉ सरोज पूर्व में एमएलएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर थे। बाद में उनका ट्रांसफर आजमगढ़ के मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के एचओडी के रूप में हो गया था। इसी बीच वह कोरोना संक्रमण से पीडि़त हो गए और उनकी हालत खराब होने लगी। परिजनों ने उन्हें फीनिक्स अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अधिक लाभ नहीं पहुंचा। बाद में उन्हें एसजीपीआई में एडमिट कराया गया। यहां पर वह कोरोना निगेटिव तो हो गए लेकिन चेस्ट में जबरदस्त संक्रमण होने की वजह से उन्हे पोस्ट कोविड वार्ड में एडमिट किया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली।

31वें बैच के थे पास आउट

डॉ। सरोज ने एमबीबीएस की डिग्री प्रयागराज से हासिल की थी। वह मेडिकल कॉलेज के 1991 यानी 31वें बैच के स्टूडेंट थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। बता दें कि मंगलवार को इसी मेडिकल कॉलेज के पास आउट डा संजय पांडेय का निधन हो गया था। जबकि डॉ विष्णु गोयल और डा बीके सिंह की तबियत भी नासाज है। यह दोनों डाक्टर्स भी कोरोना से जूझ रहे हैं।

Posted By: Inextlive