पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के घर हुई चोरी का खुलासा करने में फाइनली पुलिस कामयाब हो गयी है. पुलिस ने न सिर्फ एक चोर को गिरफ्तार किया है. बल्कि चोरी गया सामान बरामद करने के साथ चोरी में इनवाल्व उसके दूसरे साथ का भी पता लगा लिया है. इस मामले में केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मो. आबिद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथ इमरान की तलाश में जुटी है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि 10 जून को उन्होंने अपने घर पर वाल पेपर लगवाने के लिए मेसर्स अशोक फर्निंसिंग सिविल लाइंस से संपर्क किया था। सामान उन्हीं की दुकान से खरीदा और वहीं के कारीगर वाल पेपर लगाने आए। कारीगर मो। आबिद और इमरान ने वाल पेपर पेस्टिंग के दौरान आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी रॉडो और सिंको की कीमती घड़ी के साथ एक मोबाइल पार कर दिया और चले गये। तीन घटना की रिपोर्ट तीन जुलाई को दर्ज करायी गयी थी। बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के अलावा यूपी विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं।

Posted By: Inextlive