प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए इंडिगो के विमान ने भरी थी उड़ानपैसेंजर के पास कांटा-चम्मच मिलने से मचा हड़कंप लेट हुई फ्लाइट वाकया चौंकाने वाला है. उड़ान भरने के चंद मिनट के भीतर विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी गयी थी. एटीएस तक सूचना पहुंची तो एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोग सन्नाटे में आ गये. विमान फिर से लैंडिंग पोजीशन की तरफ बढ़ा तो पैसेंजर भी सन्नाटे में आ गये. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों की फिर से तलाशी हुई. इसमें पता चला कि यह नौबत एक पैसेंजर के लंच बाक्स में कांटा-चम्मच मिलने के चलते आयी है. इसके बाद विमान से सफर पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली. दोबार चेकिंग कम्प्लीट होने के बाद विमान को रवाना किया गया. इस घटना ने एयरपोर्ट पर लगेज चेकिंग सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। इंडिगो के इस विमाान ने पं। दीनदयाल एयरपोर्ट (बमरौली) प्रयागराज पर सोमवार की दोपहर बाद उड़ान भरी थी। इसमें दिल्ली की यात्रा करने वाले पैसेंजर बैठे हुए थे। विमान ने टेकऑफ के बाद जैसे ही पोजीशन ली और पैसेंजर को बेल्ट खोलकर आराम की मुद्रा में आने का मौका मिला एक पैसेंजर ने अपना टिफिन निकाला और फूडिंग एंज्वॉय करने लगा। उसके हाथ में नुकीला कांटा चम्मच देखकर विमान के स्टॉफ मेम्बर सन्नाटे में आ गये। पायलट को जानकारी हुई तो उसने आनन फानन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीस) से बात की। इसके बाद तय हुआ कि विमान को वापस लैंड कराया जाय। इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। इस चक्कर में बाकी पैसेंजर्स का करीब आधे घंटे का समय खराब हो गया। वे लाबी ने चेकिंग के बाद आने वाली रिपोर्ट की प्रतीक्षा करते रहे।

एक्स-रे मशीन से हुई चूक
बमरौली सिविल एयरपोर्ट से सोमवार की दोपहर 12:35 बजे इंडिगो विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था। फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए निर्धारित रूल के मुताबिक सभी पैसेंजर की चेकिंग हुई और वेटिंग हाल में इंट्री करा दी गयी। नियमानुसार सभी पैसेंजर्स का लगेज एक्सरे मशीन से पास कराया गया। इसके कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला तो लगेज के साथ पैसेंजर्स को फ्लाइट में सीट पर बैठने को ओके मिल गया। विमान कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि विमान में सवार एक पैसेंजर ने अपना लंच बाक्स निकाल लिया। यह पैसेंजर शहर के रिनाउंड होटल का मालिक बताया गया है। उसके हाथ में कांटा और चम्मच देखकर विमान के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सेवा में लगे अधिकारियों ने बताया कि कोई भी तीन इंच से अधिक व नुकीले वस्तु को हवाई सफर में साथ ले जाने के लिए इजाजत नहीं है। एयरपोर्ट पर लगे एक्स-रे मशीन कर्मियों से चूक हुई है। लेकिन यह गंभीर विषय है। यह बात इसकी जानकारी विमान चला रहे पायलट को हुई तो उसके होश उड़ गए। तुरंत विमान को वापस लाकर 12:40 बजे एयरपोर्ट पर उतारा गया। जिसके बाद इस चम्मच को बाहर करवाते हुए पुन: यात्रियों की जांच करने के बाद 12:50 बजे विमान को रवाना किया गया। जांच में हुई लापरवाही की जांच अधिकारियों ने शुरू किया है।

इस प्रकरण के संबंध में कोई शिकायत विमान अधिकारियों द्वारा प्राप्त नहीं हुई है। अगर इसकी कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
आरआर पांडेय
एयरपोर्ट निदेशक

घटनाक्रम
2:35
बजे इंडिगो विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी
12:37
बजे पर यात्री के पास कांटा चम्मच देखा गया
12:42
बजे पर विमान वापस लैंड हुआ
12:50
बजे विमान वापस रवाना हुआ

Posted By: Inextlive