स्क्रूटनी में सच आया सामने हिंदी और भौतिक विज्ञान में अंक बढऩे से दिव्या बनी इंटर की नयी टापर जुड़वा बहन दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा- 2022 के टॉपर बदल चुके हैं. स्क्रूटनी के बाद गलत मार्किंग और नंबरों के योग में डिफरेंस पकड़ में आया तो यह चेंज हुआ है. जुड़वा बहन दिव्यांशी अग्रहरि से दो अंक अधिक पाकर दिव्या अग्रहरी नई टापर बन चुकी हैं. इस प्रकरण ने यूपी बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया तो अफसर गंभीर हो उठे हैं. प्रकरण परीक्षा समिति में पेश किये जाने के संकेत हैं और लगभग तय है कि कापी चेक करने वाले टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


प्रयागराज ब्यूरो, फतेहपुर की रहने वाली जुड़वा बहनों दिव्यांशी और दिव्या ने इस साल एक साथ बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस परीक्षा का रिजल्ट 18 जून 2022 को घोषित किया था। बोर्ड की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस करके बताये गये रिजल्ट में फतेहपुर की दिव्यांशी अग्रहरि को टापर घोषित किया गया था। पढ़ते में तेज दिव्यांशी की जुड़वा बहन दिव्या को उम्मीद से काफी कम अंक मिले थे। उन्होंने इस पर चुप्पी साध कर बैठ जाने के स्थान पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का फैसला लिया। स्क्रूटनी के बाद उनके हिंदी विषय में 38 अंक बढ़ गए। मूल्यांकन के समय उत्तरों पर मिले अंकों की गणना में त्रुटि हो जाने से 94 के स्थान पर 56 अंक दर्ज हो गया था। इसी तरह भौतिक विज्ञान में भी आठ अंक बढ़ गए। बढ़े अंकों के साथ सभी विषय के अंकों को जोड़ा गया तो संपूर्ण योग 479 हो गया। बोर्ड की तरफ से टॉपर बतायी गयी दिव्यांशी को 500 में 477 अंक प्राप्त हुए थे। इससे दिव्या दो अंक ज्यादा पाकर टॉपर बन गयीं और जुड़वा बहन टॉपर्स रैंक में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। यूपी बोर्ड ने दोनों बहनों को शुभकामना दी है, साथ ही उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के दौरान हुई त्रुटि को गंभीर माना है।

प्रकरण को परीक्षा समिति के समक्ष रखा जाएगा। इसमें मूल्यांकन करने वाले परीक्षक पर कठोर कार्रवाई तो की ही जाएगी, अगर डिप्टी हेड या किसी अन्य का दोष सिद्ध हुआ तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।दिब्यकांत शुक्ल, सचिव यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive