मुण्डेरा मण्डी में काउंटिंग टेबल से बाहर तक तैनात किए जाएंगे पुलिस के जवानहर द्वार पर होगी सख्त चेकिंग काउंटिंग टेबल के पास मोबाइल पर भी रहेगी पाबंदीदस मार्च यानी मतगणना वाले दिन पुलिस पूरे दमखम के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेगी. काउंटिंग डे की सेफ्टी का पूरा खारा पुलिस अफसरों ने खींच लिया है. इस दफा मतगणना टेबल पर सुरक्षा में दो कांस्टेबल और एक एसआई की तैनाती की जाएगी. काउंटिंग टेबल के पास मोबाइल पर प्रतिबंध रहेगा. इतना ही नहीं. मुण्डेरा मंडी के परिसर में प्रवेश से पहले दो जगह सख्त चेकिंग की जाएगी. इसके बाद के बाद ही कोई मण्डी परिसर में प्रवेश कर सकेगा. मण्डी परिसर से बाहर तक फोर्स तैनात होगी. सुरक्षा ड्यूटी में फोर्स कुल चार लेयर में जवान तैनात किए जाएंगे.


प्रयागराज (ब्यूरो)।हर काउंटर पर तैनात होंगे जवान
मुण्डेरा मण्डी में दस मार्च को विधान सभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतों की गणना के बाद जीत और हार यानी मतदाताओं द्वारा लिए गए निर्णय का रिजल्ट सामने आ जाएगा। इस लिए मतगणना के वक्त सुरक्षा की सख्त जरूरत होगी। यह देखते हुए पुलिस विभाग के अफसरों द्वारा सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के लिए मुण्डेरा मण्डी में कुल चार लेयर में पुलिस के जवान लगाए जाएंगे। पहली लेयर प्रवेश द्वारा और काउंटिंग के अंदर इंट्री गेट पर होगी। यहां बगैर चेकिंग के कोई भी अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके बाद परिसर में काउंटिंग स्थल यानी स्ट्रांग रूम के के चारों तरफ पुलिस का घेरा होगा। तीसरी लेयर स्ट्रांग रूम के अंदर बनाई जाएगी। जिसमें हर टेबल पर दो कांस्टेबल और एक दरोगा तैनात किए जाएंगे। काउंटिंग टेबल पर ड्यूटी करने वालों के पास भी मोबाइल नहीं होगा। इसके अतिरिक्त मण्डी परिसर में गश्ती फोर्स भी लगाई जाएगी। गश्ती ड्यूटी में लगाए गए जवान और दरोगा एवं इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी हालात पर नजर रखेंगे।

घर तक प्रोटेक्शन देगी पुलिस
मतगणना के बाद जीतने वाले प्रत्याशी को तत्काल पुलिस सुरक्षा घेरे में ले लेगी। तत्काल उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया जाएगा। सुरक्षित तरीके से उन्हें घर तक पुलिस द्वारा पहुंचाया जाएगा। कोई भी प्रत्याशी जीत की खुशी में जश्न जैसे विजय जुलूस आदि उस दिन नहीं निकालेगा। हारे हुए प्रत्याशियों पर भी पुलिस की नजर होगी। जीतने व हारने वाले प्रत्याशी की सुरक्षा के भी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। हालांकि इस इंतजाम को पुलिस द्वारा गोपनीय बताया जा रहा है।

मतगणना को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। गेट से लेकर काउंटिंग स्थल में प्रवेश द्वार पर चेकिंग होगी। कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स लगाई जाएगी।
प्रेम प्रकाश, एडीजी

Posted By: Inextlive