जानलेवा बना कोहरा, गई पांच की जान
प्रयागराज ब्यूरो । बुधवार को कोहरा दिन भी काल बन गया। कोहरे में हाईवे पर हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे अलग अलग जगह हुए। मगर वजह कोहरा ही रहा। हंडिया इलाके में चार मौत हुई। हंडिया के उपरदहा में खड़ी बस में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार युवक और बस से उतर रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि हंडिया टोल प्लाजा के पास कंटेनर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मऊआइमा में गदईपुर के पास एक पीओपी मिस्त्री को हादसे में मौत का शिकार होना पड़ा।
बस में टकराई कार
बुधवार दिन में कोहरा छाया था। जिसका नतीजा रहा कि एक बस में कार ने टक्कर मार दी। हादसा यूं हुआ कि हंडिया थाना क्षेत्र के उपरदहा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने एक बस रुकी। यात्री उतर रहे थे। तभी वाराणसी की तरफ से आ रही कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पीछे से बस में भिड़ गई। इस दौरान बस से उतर रही एक महिला विभा अग्रवाल (72) और कार सवार राहुल कुमार को गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चीख पुकार मच गई। दोनों घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। राहुल पूणे का रहने वाला था। पुलिस ने राहुल की पत्नी प्रीति और कार ड्राइवर आजमगढ़ निवासी संजय को गंभीर हाल में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, विभा अग्रवाल पत्नी सुभाषचंद्र अग्रवाल देहरादून में नई बस्ती की रहने वाली थीं। वह वाराणसी में भ्रमण के बाद बस से प्रयागराज आ रही थीं। तभी हादसा हुआ।
बाइक सवार दो छात्रों की मौत
सोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर कस्बा कजियानी गांव के रहने वाले विजय बहादुर पटेल का बेटा शिवम कुमार और रामसुग्रीव पटेल का बेटा अश्वनी शहर में रहकर पढ़ाई करते थे। दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। बुधवार को दोनों की ओ लेवल परीक्षा थी। परीक्षा का सेंटर मीरजापुर था। दोनों सुबह छह बजे मीरजापुर के लिए बाइक से रवाना हुए। करीब साढ़े सात बजे दोनों बाइक से हंडिया टोल प्लाजा के पास पहुंचे। तभी पीछे से आए कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। शिवम और अश्वनी गंभीर रूप से घायल हो गए। कंटेनर ने इसके बाद पीछे से आगे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। पुलिस दोनों को उपरदहा स्वास्थ्य केंद्र ले गई। दोनों को वहां मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने दोनों की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी।
प्रतापगढ़ के कटरा इंद्र कुंवर मोहल्ला निवासी प्रदीप सिंह का बेटा राजन पीओपी मिस्त्री था। बुधवार को वह काम के सिलसिले में मऊआइमा आया था। गदाईपुर ओवर ब्रिज के पास कोहरे में उसकी बाइक में किसी वाहन से टक्कर लग गई। वह सड़क पर गंभीर हाल में पड़ा था। उधर से गुजरे लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके पास मिले मोबाइल से पुलिस ने घरवालों को घटना की सूचना दी। राजन की पत्नी चंदा और दो बेटियों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।