दस घंटा विलंब से चली प्रयागराज एक्सप्रेसराजधानी समेत सारी ट्रेनें कई कई घंटे लेट

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मंगलवार रात कोहरे का ऐसा असर रहा कि 12 बजे के बाद ट्रेनें जहां तहां ठप हो गईं। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को अपने ठिकाने में पहुंचने में लंबा समय लग गया। वहीं बुधवार को तीन फ्लाइट कैंसिल रही। तीन दिन के दौरान जहां टे्रेनों ने अपना टाइम मेनटेन किया था और फ्लाइटें समय पर थीं वहीं चौथे दिन बुधवार को एक बार फिर कोहरे ने आवागमन की व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया।

नहीं गई तीन फ्लाइट
बुधवार को फस्र्ट आवर में देहरादून, भोपाल और बंगलौर से आने जाने वाली तीनों फ्लाइटें कैंसिल रहीं। जिससे करीब चार सौ यात्री प्रभावित हुए। हालांकि राहत की बात रही कि यात्रियों को पूर्व में ही फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी जा चुकी थी, जिससे उन्हें एयरपोर्ट से नहीं लौटना पड़ा।

प्रयागराज दस घंटा लेट
प्रयागराज से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस दस घंटा विलंब से पहुंची। प्रयागराज एक्सप्रेस को रात में कई जगह रोकना पड़ा। जबकि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा विलंब से चल रही है। सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस बीस घंटा विलंब से चल रही है। महाबोधी एक्सप्रेस 13 घंटा विलंब से चल रही है। इसी प्रकार एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को जिन्हें अपना अधिकांश सफर रात में पूरा करना पड़ता है ये सारी ट्रेनें मंगलवार रात कोहरे से प्रभावित हुईं।

Posted By: Inextlive