क्राउड मैनेजमेंट पर फोकस
प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण न होने पाये। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी बातों का विशेष ध्यान रखा जाये तथा उसको गम्भीरता से ले। इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने कई जरूरी बातों पर ध्यान रखने की हिदायत दी।
दुरुस्त रखें नेटवर्कसंदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वस्तुओं पर विशेष ध्यान रखा जाये।मेला क्षेत्र में पानी का छिड़काव समय-समय पर होता रहे।पीपे के पुल पर किसी भी दशा में जाम न लगने पाए।स्नान पर्व के दिन स्नान के बाद भीड़ के डिस्पर्सन की समुचित व्यवस्था रहे।मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समुचित व्यवस्था बनाये रखी जाए।दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न इक_ा होने पाये, इसकी व्यवस्था की जाए। स्टेशनों व अन्य स्थलों पर बनाये गये होल्डिग एरिया में प्रकाश, शौचालय, पीने के पानी एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाए।
एसआरएन अस्पताल में में पर्याप्त मात्रा में बेड, चिकित्सक और दवाओं की व्यवस्था रखी जाए।नाव में ओवरलोडिंग किसी भी दशा में न होने पाये। निर्धारित संख्या के अनुरूप ही लोग नाव में बैठे।नशे की हालत में कोई भी नाविक नाव न चलाने पाये।