हेलीकाप्टर से बरसाए फूल, हर-हर महादेव की गंूज
प्रयागराज (ब्यूरो)।सावन के तीसरे सोमवार को शहर शिवालयों मनकामेश्वर, शिवकोटि, शिव कचहरी, गंगोली शिवालय, पंचमुखी महादेव, दशाश्वमेध महादेव, सोमेश्वर महादेव, तक्षकतीर्थ आदि शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। शिवभक्त कांवडिय़ा गंगा व संगम में स्नान करके बाबा धाम के लिए पैदल रवाना होंगे। प्रशासन ने शिवालयों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम करने को पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने की पुष्पवर्षा
दारागंज के दशाश्वमेध गंगा घाट पर रविवार को हेलीकाप्टर से कांवडिय़ों पर फूल बरसाए गए। यह देख कांवडिय़ों का उत्साह बढ़ गया। पूरा घाट हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारे से गूंज उठा। हेलीकाप्टर में निवर्तमान मंडलायुक्त संजय कुमार गोयल, आइजी डा। राकेश कुमार ङ्क्षसह, डीएम संजय कुमार खत्री व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय सवार थे। उन्होंने अपने हाथों से पुष्पवर्षा कर कांवडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा हेलीकाप्टर से संगम क्षेत्र में कांवडिय़ों पर फूल बरसाए गए। फिर कांवड़ यात्रा मार्ग पर शास्त्री ब्रिज, झूंसी, अंदावा, बजहा क्राङ्क्षसग, भीटी, सैदाबाद, हंडिया के पास हेलीकाप्टर से कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा की गई। काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार को ही बड़ी संख्या में कांवडिय़े रवाना हुए थे, जिन पर फूल पर बरसाए गए। सोमवार को भी इसी तरह हेलीकाप्टर से एक घंटे तक पुष्पवर्षा की जाएगी।
नागपंचमी कल, तैयारी पूरी
मंगलवार को नागपंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। पर्व पर शिव योग व उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। शिवालयों, नागवासुकी व तक्षकतीर्थ बड़ा शिवालय में विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए भक्त अभिषेक व पूजन करेंगे। श्रीमनकामेश्वर मंदिर में रात में भगवान को 56 भोग अर्पित किया जाएगा। शिवङ्क्षलग का श्रृंगार करके 56 प्रकार के व्यंजन अर्पित करके प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाएगा। नागपंचमी पर्व को लेकर शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई है।