इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इस बार कन्वोकेशन 8 नवम्बर को होना है. कन्वोकेशन की तैयारियों में जुटे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को फुलड्रेस रिहर्सल हुआ. सीनेट हॉल में हुए आयोजन के दौरान ड्रेस रिहर्सल में मैडल पाने वाले छात्र-छात्राओं पीएचडी की उपाधि पाने वाले शोधार्थियों के अलावा विद्वत परिषद और कार्यकारिणी के कई सदस्य भी शामिल हुए. रिहर्सल के दौरान प्रतिभागियों को दीक्षांत समारोह की प्रक्रिया और अन्य कुछ बातें जो उनको दीक्षांत समारोह के दौरान ध्यान में रखनी होंगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)।इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में होने वाले कन्वोकेशन के दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए है। जिसमें कहा गया है कि कन्वोकेशन में मेडल पाने वाले छात्र व शोधार्थी, जिन्होंने अपना रेजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वह डीन आफिस से अपने किट और दीक्षांत प्रतिभागी आई कार्ड 2, 3, और 6 नवंबर को ले सकते हैं। जो छात्र पहले किट प्राप्त कर चुके हैं वह भी अपने डीन आफिस से दीक्षांत प्रतिभागी आई कार्ड 2, 3, और 6 नवंबर को प्राप्त कर सकते है। बिना दीक्षांत प्रतिभागी आई कार्ड के छात्रों और शोधार्थियों को समारोह प्रांगण में प्रवेश की अनुमति नही मिलेगी।

Posted By: Inextlive