कोरोना महामारी के तीसरे वेव को देखते हुए इस बार दशहरा और रामलीला के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि प्रशासन की ओर से कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए रामलीला के मंचन का आयोजन किए जाने की अनुमति मिल गई. जिसके बाद से सिटी की रामलीला कमेटियों की ओर से तैयारियां चल रही थी. रविवार को सिटी में रामलीला के मंचन का भी शुभारम्भ हो गया. श्रीदारागंज रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को आकाशवाणी के प्रसंग का मंचन किया गया. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को प्रदर्शित करती हुई रामलीला के मंचन भगवान के पृथ्वी पर प्राकट्य को लेकर हुई आकाशवाणी के मंचन के दौरान भगवान के जयकारों की गूंज होती रही. उधर सिविल लाइंस के श्रीश्रीबाल रामलीला कमेटी की ओर से भी लीला के मंचन की शुरुआत हो गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)।बक्सी खुर्द दारागंज स्थित श्रृंगार भवन में लीला संयोजक सियाराम शास्त्री के निर्देशन में शुरू हुई रामलीला में भगवान के प्राकट्य की आकाशवाणी और उनके जन्म की लीला का मंचन किया गया। भगवान के जन्म लेते ही आकाश से देवताओं द्वारा पुष्पवर्षा किया गया। इसके बाद रामकृष्ण तिवारी और अशोक चौरसिया ने भगवान की आरती उतारी। मीडिया प्रभारी तीर्थराज पांडेय ने बताया सोमवार को विश्वामित्र मिलन की लीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान कमेटी की ओर से अध्यक्ष कुल्लू यादव, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, विजय सोनकर, हीरालाल यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ सिविल लाइंस श्रीश्री बाल रामलीला में शंकर सुमन के निर्देशन में आकाशवाणी की लीला का शानदार मंचन किया गया। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया गया। जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो सके।

Posted By: Inextlive