ऑनलाइन कोचिंग संचालक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की तैयारी रविवार को फ्लाप हो गई. कोचिंग संचालक दर्जनों युवकों को कंपनी बाग में इकट्ठा करके प्लान बना रहा था. पुलिस पहुंची तो सभी भाग निकले. कर्नलगंज पुलिस ने ऑनलाइन कोचिंग संचालक सहित दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस के मुताबिक विनय पांडेय नामक एक शख्स ऑनलाइन कोचिंग का संचालन करता है। वह कंपनी बाग में दर्जनों युवकों को इकट्ठा किए था। पुरानी एसआई भर्ती के मामले को लेकर वह युवकों संग मुख्यमंत्री को घेरने का प्लान बना रहता था। इस बात की खबर मिलने के बाद तुरंत सीओ कर्नलगंज इंस्पेक्टर व सीओ फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस को आते देख सभी युवक वहां से भाग निकले। बताया गया कि पूछताछ में ऑनलाइन कोचिंग संचालक विनय पांडेय का नाम सामने आया। वह कहां का है यह बात लोग नहीं बता सके। रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

सूचना मिलते ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आते देख सभी भाग गए। नेतृत्व कर रहे युवक का नाम पता चल गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।विश्वजीत सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive