प्रयागराज में पार्क होंगे अयोध्या आने वाले दस वीवीआईपी के विमान


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अयोध्या में सोमवार को होने जा रही राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आ रहे दस वीवीआईपी के विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पर पार्क किये जाएंगे। परमिशन कुल 15 विमानों को उतारने के लिए मांगी गयी थी लेकिन परमिशन दस को ही दी गयी है। सोमवार को खास बात यह होगी कि भले ही एयरपोर्ट की पार्किंग में विमानों की संख्या ज्यादा हो फिर भी इसका इंपैक्ट किसी रेग्युलर फ्लाइट पर नहीं पड़ेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े लोगों का कहना है कि मौसम ने रास्ता नहीं रोका तो यहां से कोई भी फ्लाइट रोकी नहीं जाएगी।

स्टैंड की तरह होगा यूज
सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में स्टेट गेस्ट्स को आमंत्रण दिया गया है। यह सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के दौरान वहां मौजूद रहेंगे। इसमें से ज्यादातर चार्टर्ड प्लेन से आ रहे हैं। अयोध्या एयरपोर्ट पर सभी विमानो को पार्क करने की सुविधा नहीं थी तो पार्किंग के लिए दूसरे शहरों के एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने का फैसला लिया गया था। बताया जा रहा है कि दस एयरक्राफ्ट यहां पर खड़े किए जाएंगे। इससे रूटीन के फ्लाइट के प्रभावित होने की आशंका थी मगर अब वीआईपी के एयरक्राफ्ट एयरफोर्स एरिया में हैंगर किए जाएंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफिसर्स ने इस पर बात करने से भी इंकार कर दिया।

Posted By: Inextlive