ट्रेन में लगते हैं 13 से 14 घंटे फ्लाइट से पहुचेंगे दो घंटे में

प्रयागराज (ब्यूरो)।। कोलकाता का सफर अब आसान हो जाएगा। ट्रेन से कोलकाता पहुंचने में जहां 13 से 14 घंटे लगते हैं, वहीं फ्लाइट से दो घंटे में कोलकाता पहुंच जाएंगे। सोमवार से यहां से कोलकाता के लिए फ्लाइट चलेगी। ये सुविधा हफ्ते में दो दिन रहेगी। अगर सब कुछ ठीक रहा और यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ तो हफ्ते में फ्लाइट के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं।

कोलकाता से हो जाएगी एयर कनेक्टविटी
प्रयागराज एयरपोर्ट से कोलकाता की एयर कनेक्टविटी की कवायद की जा रही है। ताकि यात्रियों को जल्द पहुंचने की सुविधा मुहैया कराई जा सके। यह सुविधा एलाइंस एयर की ओर से दी जा रही है। सोमवार को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट रवाना होगी। जोकि कोलकाता दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। महज दो घंटे में आसानी से कोलकाता पहुंचा जा सकेगा।

यहां से चलेगी 72 सीटर फ्लाइट
एलाइंस एयर की जो फ्लाइट यहां से कोलकाता के लिए चलाई जा रही है, उसमें 72 सीट हैं। सोमवार को कोलकाता के लिए यहां से शनिवार तक 15 यात्रियों ने सीट बुक कराई है। जबकि सात जुलाई को यहां से 22 यात्री सीट बुक करा चुके हैं।

कई जगह जाने में होगी आसानी
प्रयागराज से कोलकाता की एयर कनेक्टविटी होने से यात्रियों को बहुत सहुलियत की उम्मीद है। इस सुविधा के बाद कोलकाता से यात्री आसानी से अरुणाचल, मिजोरम और मेघालय पहुंच सकेंगे। अभी इन जगहों पर सीधे ट्रेन से जाने में वक्त लगता और कई जगहों के लिए सीधे ट्रेनें भी नहीं हैं। ऐसे में बाई एयर इन जगहों पर जाने के लिए लोगों को पहले दिल्ली जाना पड़ता है, इसके बाद वहां से कोलकाता की फ्लाइट मिलती हैं।

थकाऊ हो जाती है ट्रेन से यात्रा
प्रयागराज से कोलकाता बाई ट्रेन जाने में सामान्य स्थिति में 13 से 14 घंटे लग जाते हैं। वहीं, यात्रा के दौरान ट्रेन लेट हो जाए तो फिर यात्रा का मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में प्रयागराज टू कोलकाता एयर कनेक्टविटी व्यापारिक लिहाज से यात्रियों के लिए फायदेमंद हो सकती है।


किराए में नहीं है ज्यादा अंतर
प्रयागराज से कोलकाता जाने वाली ट्रेनों के एसी और फ्लाइट के किराए में ज्यादा अंतर नहीं है। एसी का किराया जहां 28 सौ से तीन हजार के बीच है। वहीं फ्लाइट का किराया करीब 47 सौ रुपये है। हालांकि स्लीपर क्लास में चलने वालों के लिए किराया नौ गुना ज्यादा है। ट्रेनों के स्लीपर का किराया पांच सौ रुपये से कम है।


प्रयागराज से कोलकाता नहीं चलती बस
प्रयागराज से कई अदर स्टेट के लिए प्राइवेट ट्रेवेल्स एजेंसी बसों का संचालन करती है। मगर सीधे यहां से कोलकाता जाने के लिए बस सुविधा नहीं है। दरअसल, इमरजेंसी में ट्रेन और फ्लाइट का टिकट नहीं मिलने पर बस का सहारा बचता है कोलकाता जाने के लिए। मगर सीधे बस सेवा नहीं होने से पहले यात्री को यहां से बस से रांची जाना पड़ता है। जिसमें करीब 13 घंटे लगते हैं। बस की सीट का किराया नौ सौ और स्लीपर का किराया 1500 रुपये है। रांची के बाद कोलकाता का किराया करीब पांच सौ रुपये है। रांची से कोलकात पहुंचने में छह घंटे लगते हैं।


यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एयर लाइंस कंपनियां काम कर ही हैं। अभी तक कोलकाता के लिए सीधे उड़ान प्रयागराज से नहीं थी। ऐसे में एलाइंस एयर की फ्लाइट अब हफ्ते में दो दिन यहां से चलेगी। उम्मीद है कि यात्री इसका लाभ लेंगे। ट्रेन के एसी और फ्लाइट के किराए में ज्यादा अंतर नहीं है। फ्लाइट से कोलकाता जाने के लिए थोड़ा ज्यादा किराया खर्च करके समय को बचाया जा सकता है।
आरआर पांडेय, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Posted By: Inextlive