एक घंटे में प्रयागराज टु बिलासपुर
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व सांसद केशरी देवी ने दीप जलाकर फ्लाइट का किया शुभारंभ
PRAYAGRAJ: प्रयागराज से बिलासपुर के लिए भी फ्लाइट सोमवार से शुरू हो गई है। इस फ्लाइट का शुभारंभ प्रदेश सरकार के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सांसद केसरी देवी पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर फलैग ऑफ कर रवाना किया। इस फ्लाइट के शुरू होने से लोगों का अब नौ से दस घंटे का समय बचेगा। इससे पहले लोगों को बिलासपुर जाने के लिए प्राइवेट गाड़ी से जाना पड़ता था। इससे 11 से 12 घंटे का समय लग जाता था। वहीं ट्रेन भी इतना ही समय लगभग लगता था। लेकिन अब छत्तीसगढ़ से आवागमन में लोगों को सुविधा के साथ समय की बचत होगी। पहले दिन 26 यात्रियों ने किया सफरदो साल पहले बमरौली एयरपोर्ट से वायु सेवा का संचालन शुरू होने के बाद से अब तक आठ शहरों के लिए विमान सेवा थी। इसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगुलुरू, गोरखपुर, रायपुर और कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट नियमित चल रही है। जबकि दिल्ली की एक फ्लाइट एलायंस एयर की है। अब बिलासपुर के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट भी एलायंस एयर की है। अब प्रयागराज शहर से आठ शहरों से हवाई मार्ग जुड़ा गया है। बिलासपुर फ्लाइट के लिए बुकिंग पिछले कई दिन से हो रही थी। सोमवार को बिलासपुर के तीन यात्रियों को बोìडग पास सौंपकर उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इसका शुभारंभ किया। साथ में सांसद केसरी देवी पटेल भी मौजूद रहीं। एलायंस एयर के मैनेजर मुकेश जायसवाल ने बताया कि 70 सीटर विमान दिल्ली से दोपहर 2:45 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से दोपहर 3:00 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। अप एंड डाउन में पहले दिन यानी सोमवार को 26 यात्रियों ने बिलासपुर के लिए सफर किया।
ऑफिस वर्क से प्रयागराज आया था। बिलासपुर जाने के लिए प्राइवेट गाड़ी बुक किया था। किसी ने बताया कि बिलासपुर के लिए भी फ्लाइट सोमवार से शुरू हो रही है। बिना सोचे बुक कर लिया। एक से डेढ घंटे में अब पहुंच जाएंगे। योगेंद्र चौबे, पैसेंजर मंत्री व सांसद जी के हाथ से पहला टिकट लेकर काफी अच्छा लगा। बिलासपुर में छत्तसीगढ़ का उच्च न्यायालय भी स्थित है। इस सेवा के शुरू होने से काफी राहत मिलेगी। पंकज सिंह, पैसेंजरप्रयागराज से बिलासपुर में काफी लोग जॉब करते है। इस फ्लाइट के शुरू होने से काफी राहत मिलेगी। इसके साथ 11 से 12 घंटे लगने वाला समय भी बचेगा। इसके लिए सरकार को धन्यवाद।
विजय सिंह, पैसेंजर दो वर्ष के अंदर प्रयागराज एयरपोर्ट देश के प्रमुख सात शहर दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगुलुरू, गोरखपुर, रायपुर और कोलकाता से पहले ही जुड़ चुका है। इंडिगो की फ्लाइट नियमित चल रही है। वहीं एलाइंस एयर (एयर इंडिया) ने अब दिल्ली के बाद बिलासपुर के लिए उड़ान शुरू कर दी है। नंद गोपाल गुप्ता, उड्डयन मंत्री 70 सीटर विमान दिल्ली से दोपहर 12:45 बजे चलकर 2:30 बजे पहुंचा प्रयागराज एयरपोर्ट यहां से दोपहर 3:00 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हुई तो शाम 4:00 बजे बिलासपुर पहुंची फ्लाइट 4:30 बजे बिलासपुर से 5:30 बजे प्रयागराज पहुंची और यहां से 6:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई सेवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रहेगी पहले दिन कुल 26 यात्रियों ने प्रयागराज से बिलासपुर (अप एंड डाउन मिलाकरर) के लिए उड़ान भरी