Flight did not come from Lucknow then another aircraft was installed


प्रयागराज ब्यूरो । गुरुवार को भोपाल में यात्रियों का दबाव देखते इंडिगो एयर को दूसरा एयरक्राफ्ट लगाना पड़ा। वहां से यात्री रवाना हुए तो इंडिगो एयर के अफसरों ने राहत की सांस ली। कोहरे की वजह से लखनऊ टू भोपाल बाया प्रयागराज फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी। भोपाल से आई फ्लाइट लखनऊ भेजी गई। लखनऊ भोपाल के अलावा अन्य सभी फ्लाइटें आई और गईं।

लखनऊ में कोहरे ने फ्लाइट रोकी


लखनऊ से आने वाली फ्लाइट एयरपोर्ट से भोपाल जाती है। कोहरे ने इंडिगो एयर के लिए गुरुवार को मुसीबत खड़ी कर दी। लखनऊ से फ्लाइट नहीं आई तो यहां पर अचानक भोपाल जाने वाले यात्रियों ने नाराजगी जताई। हालांकि इंडिगो एयर के अफसरों ने यहां पर भोपाल जाने वाले यात्रियों को समझाबुझाकर शांत करा लिया। मगर भोपाल से आने वाले यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। जिसका नतीजा रहा कि इंडिगो एयर को भोपाल में दूसरे एयरक्राफ्ट को लगाना पड़ा। भोपाल से यात्रियों को लेकर फ्लाइट यहां पहुंची। इसके बाद यहां से वही फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना की गई।गुरुवार सुबह कोहरे की वजह से विजिविलटी प्राब्लम हुई। जिससे लखनऊ से आने वाली फ्लाइट अचानक कैंसिल करनी पड़ी। वहीं ंफ्लाइट भोपाल जाती है। भोपाल में दूसरा एयरक्राफ्ट भेजकर वहां से यात्रियों को यहां लाया गया।

चंद्रकांत, मैनेजर इंडिगो एयर

Posted By: Inextlive