पुराने दाम पर मिलेंगे फ्लैट
प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि कालिंदीपुरम की मौसम विहार आवास योजना में विभिन्न श्रेणी के रिक्त 126 फ्लैटों की बिक्री हेतु प्रतिवर्ष लगने वाले ब्याज को 31 मार्च 2022 तक फ्रीज कर दिया गया है। अब यह फ्लैट 2019-20 के दामों पर विक्रय किए जाएंगे। कुल मिलाकर खरीदारों को दो साल पुराने रेट पर फ्लैट मिलेंगे। इसी तरह यमुना विहार आवास योजना नैनी में 2 बीएचके के अनावंटित 161 फ्लैटों के वर्ष 2020-21 के मूल्य को वित्तीय वर्ष 2021-22 तक फ्रीज कर दिया गया है। इस योजना में भी हर साल लगने वाले ब्याज को रोक दिया गया है। यहां पर भी खरीदारों को फ्लैट 31 मार्च 2022 तक पुराने रेट पर उपलब्ध होंगे। अभी तक इन संपत्तियों पर हर साल ब्याज आरोपित किए जाने से खरीदार महंगाई के चलते आगे नही आ रहे थे। जिसकी वजह से ब्याज पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी।
इन मामलों पर भी हुआ निर्णय
ऐसे आवंटी जिन्हें भूखंड तो प्राधिकरण की ओर से आवंटित किया गया लेकिन किसी कारण से रजिस्ट्री के बाद कब्जा नही दिया जा पा रहा है। या रजिस्ट्री संभव नही हो पा रही है। उनके आवंटन परिवर्तन के संबंध में भी फैसला लिया गया है।
पीडीए के सेवानिवृत्त अवर अभियंता बृजेश बहादुर सिंह की पत्नी कुसुम सिंह को कोविड बीमारी के उपचार व्यय के रूप में 2.75 लाख दिए जाने के प्रस्ताव को वापस ले लिया गया।
उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम की धारा 12 क के अंतर्गत माडल उपविधि (मुख्य मार्गों से सटे कतिपय भवनों के अग्रभाग की अनुरक्षण व मरम्मत) के क्रियान्वय के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अंगीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया है।
इलाहाबाद महायोजना 2021 में दर्शाई गई रिंग रोड एलाइन्मेंट को समाप्त कर दिया गया है।
इसी तरह प्रयागराज महायोजना 2031 के प्रारूप को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
मेसर्स अनुवेंचर्स को ब्लैक लिस्टिंग की समय अवधि के निर्धारण को लेकर भी विचार किया गया। इस प्रस्ताव पर समुचित और औचित्यपूर्ण आख्या प्रस्तुत करने हेतु समिति का गठन किया गया है।
डिवाइडर पर लगेगी ग्रीनरी
पीडीए बोर्ड की बैठक में द्वितीय फेज में चयनित विभिन्न सड़क पटरियों और डिवाइडर पर ग्रीनरी विकसित किए जाने के कार्य की पीएससीएल बोर्ड से अनुमति के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके तहत इन सड़कों पर भी ग्रीनरी देखने को मिलेगी। इससे सड़कों की सुंदरता में वृद्धि होगी। बैठक में कमिश्नर संजय गोयल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, नगर आयुक्त रवि रंजन, नामित सदस्य डीएम कौशांबी राजेश श्रीवास्तव, संयुक्त नियोजक आरके उदयन, अधीक्षण अभियंता वित्त रामायण शरण, सचिव पीडीए अजीत कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य व नामित सदस्य राजेंद्र मिश्र, रंजीत सिंह, कमलेश कुमार, साहिल अरोरा, दीपक कुशवाहा, मो। आजम, मंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।