सट्टा बाजार में नया ट्रेंड आ गया है. आईपीएल का सट्टा खिलवाने वाले मतदान के बाद प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों पर हार-जीत का गुणा-भाग करने में जुट गए हैं. सटोरिये भाजपा की सात और सपा की पांच सीटों पर जीत बता रहे हैं. इनके अनुसार शहर दक्षिणी और उत्तरी सीट पर भजपा की जीत का सट्टा लग रहा है. हालांकि इन सीटों का रेट बहुत अधिक नहीं है. इन सीटों पर भाजपा की जीत पर जितना भी लाएंगे उसका डबल देने की बात कह रहे हैं. इसके अलावा सबसे अधिक सट्टा पर रेट शहर पश्चिमी की सीट पर लग रहा है. यहां से सपा की जीत का एक का पांच गुना दांव लग रहा है. सट्टा बाजार गर्म होने से स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी की टीम एक्टिव हो गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सूत्रों की माने किसी भी सीट पर किसी भी पार्टी के हार-जीत पर दांव लगाने पर उतना ही जीतने पर मिलने की बात कह रहे हैं। सिंडीकेट के मुताबिक शहर पश्चिमी और सिराथू सीट की हार-जीत पर कसारी-मसारी, करेली, पुरामुफ्ती, नैनी, झूंसी थाना समीप, घूरपुर गौहनिया आदि में रविवार सुबह से सट्टा लगना शुरू हो गया। इन जगहों पर लंबा सट्टा लगाया जा रहा है। सिंडीकेट के एक व्यक्ति ने बताया कि भाजपा की यह दो सीट पर दांव लगाने पर लोग ज्यादा इच्छुक है। इसके अलावा हंडिया, फाफामऊ, बारा, मेजा के साथ ही चायल कौशाम्बी सीट पर भी ठीक-ठाक सट्टा लगा है। इस सूचना के बाद पुलिस एक्टिव तो हुई है। लेकिन देखकर भी अनजान बनी हुई है। ऐसे में इन सटोरियों पर पुलिस को पूर्ण रूप से सख्ती करने की जरूरत है।

टोटल सीट मिलने पर भी कुछ लोगों ने खेला है दांव
विधानसभा चुनाव के पूरे चरण का मतदान होने के बाद कुल 403 में से भाजपा, सपा को मिलने वाली सीटों पर भी दांव लगना शुरू हो गया है। सट्टा लगवाने का पहला मानक सपा की अधिकतम 127 सीटें या इससे नीचे और दूसरे भाजपा की अधिकतम 231 सीटें और इससे नीचे रखा गया है। जो सपा, भाजपा पर सट्टा लगा रहे हैं, उन्हें 100 के दो सौ रुपये मिलेंगे। एक सटोरिये के मुताबिक अब तक सबसे अधिक भाजपा की सीटों पर दांव लगा है।

Posted By: Inextlive