करेली सम्स नगर में बने एबीसी सेंटर का रात नौ बजे महापौर ने किया उद्घाटन


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सड़कों पर छुट्टा घूम रहे स्ट्रीट डॉग के वैक्सीनेशन व नसबंदी के लिए बनाए गए एबीसी सेंटर का बुधवार को शुभारंभ हुआ। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के जरिए उद्घाटन किया गया। पहले दिन कार्यदायी संस्था द्वारा पांच स्ट्रीट डॉग की कैचिंग की गई। समय अधिक हो जाने के कारण डॉक्टर नसबंदी नहीं कर सके। गुरुवार से कैचिंग और वैक्सीनेशन व नसबंदी का एक चार्ट तैयार किया जाएगा। इसी टाइम टेबल के अनुरूप टीम काम करेगी।

आज टीम तैयार करेगी टाइम टेबल
शहर में स्ट्रीट डॉग के चलते बाइक व पैदल एवं स्कूली छात्र डरे सहमे रहते थे। रात में बाइक व साइकिल सवारों को दौड़ाकर काटने की शिकायतें भी शहर में बढ़ गई थीं। अक्सर स्ट्रीट डॉग के खदेडऩे पर बचने के लिए भाग रहे बाइक सवार व साइकिल चालक या पैदल यात्रियों का एक्सीडेंट भी हो जाता था। नगर निगम पशु धन विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो शहर में करीब 35 हजार स्ट्रीट डॉग सड़कों पर घूम रहे हैं। इनकी हरकत व बढ़ती संख्या पर ब्रेक लगाने के लिए नगर निगम द्वारा करेली के सम्स नगर में एबीसी नामक सेंटर तैयार किया गया। बुधवार सुबह इसका उद्घाटन होना था लेकिन वृक्षारोपण को लेकर मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के चलते महापौर व नगर निगम के अधिकारी व्यस्त हो गए। ऐसी स्थिति में इस सेंटर का उद्घाटन महापौर के जरिए रात करीब नौ बजे किया गया। पहले दिन इस सेंटर में पांच स्ट्रीट डॉग की कैचिंग की गई। समय अधिक होने के कारण वैक्सीनेशन व नसबंदी नहीं किया जा सका। पशु धन अधिकारी के मुताबिक इस सेंटर पर हरियाणा के डॉ। दिनेश की संस्था द्वारा टेंडर लिया गया है। अब गुरुवार को टाइम टेबल तैयार कराकर स्ट्रीट डॉग को पकडऩे व नसबंदी एवं वैक्सीनेशन का काम कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive