इलाके में किराए पर रह रहे जैकी गैंग की थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगने पर की गई कार्रवाई दस महीने से जैकी गैंग नैनी में पंकज सिंह के घर में किराए पर था और थाना पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी. सिविल लाइंस स्थित होटल में हुई चोरी के खुलासे से यह बात साबित हुई तो एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस की इस लापरवाही को देखते हुए नैनी इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह समेत दो दरोगा और दो बीट के सिपाहियों को उन्होंने सस्पेंड कर दिया. यह कार्रवाई एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के बाद की गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एसपी सिटी की रिपोर्ट से यह बात साबित है कि पंकज सिंह की आम शोहरत ठीक नहीं है। कुख्यात आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले जैकी गैंग को अपने मकान में रखकर संरक्षण दिया करता था। सिर्फ संरक्षण ही नहीं बल्कि गैंग के द्वारा लूटे व चुराए गए सामान में हिस्सा भी लेता था। बावजूद इसके इस बात की भनक नैनी थाने की पुलिस को नहीं लगी। जबकि हमेशा यह निर्देश दिए जाते रहे हैं कि थाना प्रभारी इलाके में अपराधियों की गति विधियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करने, तन्मयता से काम नहीं करने व जानबूझकर लापरवाही बरतने के आरोप में नैनी इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह, दरोगा आशीष यादव व यश करन यादव एवं बीट के आरक्षी अजीत प्रजापति और मिश्री लाल को निलंबित किया गया है।

जैकी गैंग की गिरफ्तारी और पूछताछ में जो तथ्य सामने आए उसकी जांच एसपी सिटी से कराई गई थी। जांच में नैनी पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। इसी के मद्देनजर नैनी इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive