नैनी इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
प्रयागराज (ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एसपी सिटी की रिपोर्ट से यह बात साबित है कि पंकज सिंह की आम शोहरत ठीक नहीं है। कुख्यात आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले जैकी गैंग को अपने मकान में रखकर संरक्षण दिया करता था। सिर्फ संरक्षण ही नहीं बल्कि गैंग के द्वारा लूटे व चुराए गए सामान में हिस्सा भी लेता था। बावजूद इसके इस बात की भनक नैनी थाने की पुलिस को नहीं लगी। जबकि हमेशा यह निर्देश दिए जाते रहे हैं कि थाना प्रभारी इलाके में अपराधियों की गति विधियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करने, तन्मयता से काम नहीं करने व जानबूझकर लापरवाही बरतने के आरोप में नैनी इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह, दरोगा आशीष यादव व यश करन यादव एवं बीट के आरक्षी अजीत प्रजापति और मिश्री लाल को निलंबित किया गया है।
जैकी गैंग की गिरफ्तारी और पूछताछ में जो तथ्य सामने आए उसकी जांच एसपी सिटी से कराई गई थी। जांच में नैनी पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। इसी के मद्देनजर नैनी इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज