जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में एक नामजद समेत प्रकाश में आए पांच और पत्थरबाज बुधवार को गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है. मामले में अब तक हुई गिरफ्तारी के आंकड़ों पर गौर करें तो यह संख्या 97 में पहुंच गई है. अन्य की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अटाला बवाल कांड में बुधवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में करेली मदारीपुर निवासी फरान भी शामिल शामिल है। पुलिस के मुताबिक इसके अतिरिक्त इलियास, आसिफ व आमिर एवं इस्माइल शामिल है। यह चारों धूमनगंज व करेली और खुल्दाबाद एरिया के रहने वाले हैं। बताते चलें कि इस पूरे मामले में अब तक आधा दर्जन मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इनमें तीन खुल्दाबाद और तीन केस करेली थाने में दर्ज हैं। करली 95 लोग नामजद और 5400 से अधिक अज्ञात शामिल है। बुधवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में चार ऐसे पत्थरबाज हैं जिनकी पहचान फुटेज व अन्य माध्यमों से पुलिस द्वारा करके प्रकाश में लाया गया था। अटाला कांड में नामजद पार्षद फैसल उर्फ जल की तलाश में पुलिस पूरी शिद्दत से जुट गई है। सूत्र बताते हैं कि छानबीन में उसकी लोकेशन नेपाल व उसके आसपास के इलाकों में मिल रही है।

बवाल कांड में पांच और अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जिन्हें कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जा रहा है। भागे हुए फजल की लोकेशन ट्रेस हो गई है। जल्द ही वह भी पकड़ा जाएगा। गिरफ्तारी होने तक हम लोकेशन के बारे में कुछ नहीं बता सकते।अनुराग शर्मा, प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद

Posted By: Inextlive