धूमनगंज एरिया का रहने वाला है आरोपित, धूमनगंज थाने में मुकदमा

इंडियन आयल में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रतियोगी छात्र राजकुमार से पांच लाख रुपये की ठगी करने और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त की तहरीर पर कैंट पुलिस ने उमरपुर नींवा धूमनगंज निवासी दीपक सिंह के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

छह साल पहले हुई थी मुलाकात

कानपुर नगर के महाराजपुर तिलसहरी खुर्द गांव निवासी राजकुमार म्योराबाद कैंट में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उनका आरोप है कि छह साल पहले धूमनगंज में दीपक सिंह से मुलाकात हुई थी। तब उसने इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड मथुरा रिफाइनरी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही। साथ ही इस काम के लिए पांच लाख रुपये मांगे। बेरोजगारी से परेशान होकर राजकुमार ने दीपक के बताए गए एकाउंट और नकद कुल करीब पांच लाख रुपये दिए। कुछ माह बाद दीपक ने उसे एक नियुक्ति पत्र देकर मथुरा भेजा। वहां जाने पर पत्र चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। यह जानकर वह परेशान हो गया और लौटकर दीपक से शिकायत की तो बताया कि अधिकारी बदल गए हैं, मगर जल्द ही नौकरी लगवा देगा। इसके बाद उसने नौकरी नहीं दिलवाई। साथ ही अब पैसा वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर रिपोर्ट लिखकर आरोपित की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive