परेड में बनेंगे पांच हेलीपैड, कमिश्नर ने किया निरीक्षण
प्रयागराज (ब्यूरो)। परेड मैदान पर बने पक्के मंच पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा। उसके पीछे लाल सड़क और त्रिवेणी मार्ग के बीच पांच हेलीपैड बनाए जाएंगे। तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री के लिए और दो हेलीपैड मुख्यमंत्री व राज्यपाल के लिए बनाए जाएंगे। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहां पर कुछ लेबर लगाकर काम की शुरुआत भी हो गई है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर लगाने के लिए सामान गिरने लगा है। सोमवार से इसके लगाने की शुरुआत भी हो जाएगी। रविवार को टेंट लगाने के लिए नापजोख की गई है। दोपहर को कमिश्नर संजय गोयल ने आइट्रिपलसी सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीएम, सीडीओ, एडीएम, अपर आयुक्त, डीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम के अलावा विकास भवन के कई अधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया जाना है। इसमें प्रदेशभर से करीब दो लाख महिलाओं को लाना है। उसके लिए रोडवेज और परिवहन विभाग के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। यहां आने पर महिलाओं के खाने और ठहराने का इंतजाम करना होगा। उसके लिए आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया। फिर भी कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए कई दिन पहले से तैयारी शुरू हो गई है।