अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने की कार्रवाई


प्रयागराज (ब्यूरो)। यमुनापार में गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में प्राइवेट अस्पतालों की जांच की गई। औचक निरीक्षण में एक पैथालॉजी समेत पांच क्लिीनिकों को सील कर दिया गया। सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि पंजीकरण के बिना यदि कोई क्लिीनिक या अस्पताल का संचालन होगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा विभाग की कार्रवाई से प्राइवेट क्लिीनिक संचालकों में अफरातफरी का माहौल रहा। कई क्लिीनिक संचालक शटर गिरा कर भाग निकले।क्लीनिक में करा रहे थे डिलीवरी
करछना में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तीरथ लाल ने अमन क्लिीनिक को सील कर दिया। जांच के दौरान पता चला कि क्लिीनिक में डिलीवरी भी कराई जाती है। जिस पर यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा टीम ने कर्मा में सरस्वती हॉस्पिटल को भी सील कर दिया। यहां पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। जिस पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा आरके डेंटल क्लिीनिक, जीतू पैथालॉजी, राज क्लिीनिक को पंजीकरण नहीं होने की वजह से सील कर दिया गया। इसके बाद न्यू लाइफ मेडिकेयर एण्ड क्लिीनिक को भी सील कर दिया गया। यहां पर बुखार से पीडि़त एक व्यक्ति को भर्ती किया गया था। जिसे डिस्चार्ज करा दिया गया।

Posted By: Inextlive