प्रदेश में पहली बार किन्नरों को डफरिन अस्पताल में पांच बेड का वार्ड समर्पित किया गया. किन्नरों को जरूरत पडऩे पर यहां एडमिट कर इलाज दिया जाएगा. गुरुवार को उप्र किन्नर बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर टीना मां ने इस वार्ड का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की ओर से अच्छी पहल की गई है और अब किन्नरों को इलाज के लिए परेशान नही होना पड़ेगा. इस मौके पर उन्होंने सुविधाओं की जानकारी लेते हुए अस्पताल का भ्रमण भी किया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रदेश के किसी भी अस्पताल में किन्नरों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नही थी। पहली बार डफरिन अस्पताल में यह व्यवस्था की गई है। जिला महिला चिकित्सालय यानी डफरिन अस्पताल के 100 शैय्या वाले यूनिट में किन्नर मरीजों के लिए पांच बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है। इसमें सभी बेड पर आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। डा। शिवांगिनी को ओपीडी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके पहले अस्पताल की सीएमएस डॉ। नीता साहू ने प्रमुख टीना मां का स्वागत किया। उन्हें वार्ड का भ्रमण कराया। टीना मां ने कहा कि अस्पताल का यह कार्य सराहनीय है। डा। नीता साहू ने उन्हें रक्षा सूत्र भी बांधा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive