जिला महिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पारस्परिक समवादक बैठक रविवार को सर्किट हाउस के सामने डॉ तनु अग्रवाल के योगा सेंटर बैंकुंठ में हुई. जिसमें डॉ. ऋतुु जैन मोहक हॉस्पिटल और डॉक्टर सोनिया तिवारी कैंसर डिपार्टमेंट कमला नेहरू हॉस्पिटल कार्यक्रम की अतिविशिष्ठ अतिथि थी. उन्होंने महिला व्यापार मंडल को संबोधित करते हुए प्रेरित किया कि कैसे महिलाएं अपनी सेहत का बेहतर ध्यान रख सकती है. उन्होंने अपनी ट्रैकिंग और रनिंग की बेहद रोमांचक कहानियां सुनाई और सब को प्रोत्साहित किया कि वह भी आगे आए और फिटनेस को प्रमोट करें.


प्रयागराज (ब्यूरो)। महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष अवंतिका टंडन ने सभी गणमान्य महिलाओं का अभिवादन किया और उन्हें अपने साल भर के विभिन्न उपलब्धियों से और विभिन्न सेवा समर्पित कार्यों से अवगत कराया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिना खान ने बहुत ही सहजता और प्रेम के साथ सबका स्वागत किया और समापन के समय धन्यवाद भी दिया। जिला महासचिव पल्लवी अरोड़ा ने जनवरी फरवरी और मार्च में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। सिविल लाइंस विंग में मोनिका गौड़, रंजना मिश्रा, शिवानी साद ,विजेता भाटिया को सिविल लाइंस वर्किंग कमिटी डिक्लेअर किया गया।रमन गुप्ता को कटरा वर्किंग कमिटी का अध्यक्ष घोषित किया गया। अलका केसरवानी, रमा अग्रवाल को चौक वर्किंग कमेटी घोषित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष अनिता जयसवाल , संगीता मध्यान, प्रेरणा मदनानी, सरिता खुराना,
पूनम गुप्ता, जागृति गुप्ता, मनु अग्रवाल ,विम्मी अरोरा, नीरू खन्ना , श्वेता टंडन ,नीलू केसरवानी, निशा धवन, ज्योति यादव, अनुभा खेरा आदि उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive