- मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना कार्मिकों को दी ट्रेनिंग अनुपस्थित कार्मिकों को आज देंगे प्रशिक्षणदस मार्च को होने वाली मतगणना काउंटिंग की शुरुआत मतपत्रों से होगी. आठ बजे से होने वाली काउंटिंग में सबसे पहले मतपत्रों की गिनती की जाएगी. आधे घंटे बाद ईवीएम के मतों की गणना होगी. इस दौरान क्या सावधानी बरतनी है इसकी जानकारी मास्टर ट्रेनर्स ने कार्मिकों को प्रदान की. बता दें कि रविवार को बिशप जानसन कॉलेज कटरा में मतगणना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.इन चीजों का रखना होगा ध्यान


प्रयागराज (ब्यूरो)।- कंट्रोल यूनिट का यूनिक आईडी नंबर उसकी सील में लिखे नंबर से मैच होना चाहिए।- एडजस्ट टैग में लिखे नंबर का बूथ नंबर से मिलान जरूरी है।- कंट्रोल यूनिट के टोटल का बटन दबाकर मतों की कुल संख्या चेक की जाएगी।- अगर मत पत्र लेखा पर लिखे नंबर टोटल मतों की संख्या मैच कर रही है तो सब ओके है।- ऐसा नही होने पर कंट्रोल यूनिट की गिनती नही की जाएगी, आरओ को सौंप दिया जाएगा।- कभी कभी वोटिंग के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा क्लोज का बटन नही दिया दबाया जाता है जिससे टोटल मतों की गिनती नही दिखती है।- मॉक पोल के मतों को डिलीट नही किए जाने से कंट्रोल यूनिट सही संख्या नही बताती है। इस कंडीशन में भी सीयू को आरओ को सुपुर्द कर दिया जाता है।कितने कर्मचारी करेंगे मतगणनामतगणना संकलक पर्यवेक्षक- 24


मतगणना सुपरवाइजर- 228

मतगणना सहायक- 228मतगणना माइक्रो आब्जर्वर- 228चतुर्थ सहायक- 228सुपरवाइजर मतपत्र- 64सहायक माइक्रो आब्जर्वर मत पत्र- 64मतगणना सहायक मत पत्र प्रथम- 64मतगणना सहायक मतपत्र द्वितीय- 64कुल योग- 119257 कार्मिक रहे अनुपस्थित, आज होगी ट्रेनिंग

रविवार को बिशप जानसन कॉलेज में आयोजित मतगणना ट्रेनिंग में कुल 1192 मतगणना कार्मिकों को बुलाया गया था जिसमें से 57 अनुपस्थित रहे। इनको आज प्रशिक्षण दिया जाना है। डीएम संजय खत्री ने रविवार को ट्रेनिंग स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को एक एक बिंदु की जानकारी दी जानी चाहिए। वीवी पैट मशीन के बारे मे भी बताया जाना चाहिए। इस मौके पर सीडीओ सीपू गिरि, डीडीओ एके मौर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive