बुधवार को प्रयागराज से शिया समुदाय का 35 लोगों का पहला जत्था हज के सफर को हुआ रवाना. वैसै तो प्रयागराज से सफर-ए-हज के लिए पहला काफिला मंगलवार को रवाना हुआ था. जबकि यूपी से मुकद्दस हज के सफर पर जाने जायरीनों का सिलसिला सोमवार 6 जून से जारी है. प्रदेश के कुल 7528 हज जायरीनों का यह सफर 15 जून तक जारी रहेगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। आज शिया धर्म गुरु मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी की कय़ादत में 35 आजमीन-ए-हज का काफिला लखनऊ रवाना हुआ। हज पर जाने वाले हज यात्रियों की कय़ादत कर रहे मौलाना जव्वादुल हैदर ने बताया कि दस जून को सभी हज यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। हज यात्री मक्का में पवित्र काबा शरीफ मे सारे अराकान पूरे करने के बाद 18 जुलाई को भारत वापिस होंगे। हज यात्रा पर जाने को बेताब हाजियों के नाते एवं रिश्तेदारों ने फूल माला पहना कर मन्नत, मुराद और दुआओं के साथ रवाना किया। जबकि रवानगी से पहले मस्जिद काज़ी साहब बख्शी बाज़ार में मस्जिद के मुतावल्ली शाहरुक काज़ी, ज़ुलकरनैन आब्दी, फरमान रज़ा, ताज रिज़वी, ज़ुल्फेकार हैदर, माजिद हुसैन, जलाल हैदर, डॉ बाकर कर्रार, सै। मोहम्मद अस्करी, शबीह अब्बास जाफरी, राशिद रिज़वी, सय्यादैन नक़वी, सफदर हुसै, हैदर बशीर, बब्बू भाई सहित मस्जिद के तमाम नमाज़ी एवं पेश इमाम ने मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी व जायरीनों की गुलपोशी कर मुल्क में अमनो-अमान व सलामती की दुआ की गुज़ारिश किया। जाने वालों में मौ। जवादुल हैदर रिज़वी जूदी, मौ। जौहर अब्बास, कहकशाँ जव्वादी, इन्सिया जव्वादी, हैदर अली, तफ्सीर फात्मा, कमाल हैदर, फिरोज़, हादी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive