आटा चक्की पर फायरिंग, प्रतियोगी छात्र को लगी गोली
बक्सी तीनमुहानी मोहल्ला में हुई घटना, आटा चक्की संचालक था टारगेट निशाने पर आ गया छात्र
एक धर्मशाला व उसकी जमीन पर कब्जे को लेकर चक्की संचालक सनी का चल रहा है विवादPRAYAGRAJ: देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से मंगलवार रात दारागंज बक्सी तीनमुहानी मोहल्ला थर्रा उठा। बाइक सवार दो हमलावर द्वारा एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग की गई। कमर में गोली लगने से प्रतियोगी छात्र रामप्रकाश यादव गिर पड़ा। घटना मोहल्ला निवासी सनी मिश्रा की आटा चक्की पर हुई। गोलियों की आवाज सुन मोहल्ले में दहशत फैल गई। हमले के बाद बाइक सवार हमलावर भाग निकले। हमलावरों के टारगेट पर सनी बताया जा रहा है। गोली मारने की खबर सुनते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी समेत दारागंज थाने की फोर्स भी पहुंच गई। आननफानन में घायल छात्र को लेकर पुलिस एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची। यहां देर रात उसकी हालत गंभीर बताई गई। घटना के पीछे एक धर्मशाला पर कब्जे को लेकर शनि का कुछ लोगों से विवाद बताया जा रहा है। देर रात तक मामले की छानबीन में पुलिस जुटी रही।
गाजीपुर जिले का है घायल छात्रप्रतियोगी छात्र रामप्रकाश यादव गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना अंतर्गत उकरांव गांव निवासी राम प्रसाद बेटा है। वह बक्सी तीनमुहानी मोहल्ले में किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करता है। बताते हैं कि इसी मोहल्ले का सनी मिश्रा आटा चक्की चलाता है। बताते हैं कि सनी का एक धर्मशाला पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों पुरानी रंजिश चली आ रही है। विवाद धर्मशाला की जमीन का भी है। मंगलवार रात सनी अपने घर के फस्ट फ्लोर के एक कमरे में स्थित आटा चक्की पर था। इस बीच छात्र रामप्रकाश आटा लेने उसकी चक्की पर गया हुआ था। अचानक एक बाइक से दो युवक मास्क लगा कर सनी की आटा चक्की पर पहुंचे। रामप्रकाश व चक्की संचालक सनी कुछ समझ पाता इसके पहले बाइक सवार पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दिए। हमलावरों का टारगेट सनी बताया जा रहा है। एक के बाद एक करीब चार राउंड गोली चलाई गई। एक गोली छात्र रामप्रकाश के कमर में जा लगी। दहशत में सनी भी भागने लगा। गोली लगते ही रामप्रकाश गिर पड़ा। उसके गिरते ही हमलावर भाग खड़े हुए। घटना से पूरे मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए।
देर रात तक दबिश, सीसीटीवी फुटेज खंगालेघटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी व दारागंज थाने की फोर्स मौके पर जा पहुंची। घायल छात्र रामप्रकाश को लेकर पुलिस एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची। यहां गोली का छर्रा सनी को छूते हुए निकल गई। हमलावरों की तलाश में देर रात तक दारागंज पुलिस जुटी रही। दारागंज के कार्यवाहक इंस्पेक्टर शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमले की वजह वह भी धर्मशाला व उसकी जमीन पर कब्जे का विवाद बता रहे हैं।
घटना के पीछे आटा चक्की संचालक सनी का कुछ लोगों से प्रापर्टी का विवाद सामने आया है। घायल छात्र को भर्ती करवा दिया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। हमलावरों की तलाश जारी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दिनेश सिंह, एसपी सिटी