पूरामुफ्ती में बैंक के अंदर लगी आग
प्रयागराज (ब्यूरो)। बैंक में आग लगने की जानकारी होते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी फायर ब्रिगेड के जवानों संग मौके पर पहुंच गए। आग इतनी तेज थी कि अंदर जाने की हिम्मत जवान भी नहीं जुटा पा रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद फायर टेंडर के पानी से आग की लपटों को शांत किया गया। इसके बाद जवान बैंक की दीवार में होल करके आग को बुझाने का काम शुरू किए। बताते हैं कि करीब डेढ़ घंटे तक की कड़ी मशक्कत कि बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में कुल चार फायर टेंडर लगाए गए। फायर ब्रिगेड के अफसरों की पूछताछ में बैंक के कैशियर अजय कुमार दुबे ने कहा कि कैश सुरक्षित है। मगर, बैंक के सारे कागजात जलकर राख हो गए। आग के कारणों का पता देर शाम तक नहीं चल सका था।
आग को बुझाने में चार फायर टेंडर यानी पानी के टैंकर को लगाना पड़ा। बैंक में फाइबर की चेयर व कागजात होने के कारण आग काफी तेज थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बैंक कैशियर द्वारा बताया गया कि कैश सुरक्षित हैं।आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी