गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला
प्रयागराज ब्यूरो । राजापुर स्थित एक मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। गोदाम में लगी आग से अफरातफरी मच गई। पहली मंजिल पर मकान मालिक के परिजन फंस गए। आग और धुएं से घबराकर महिलाएं चीखने चिल्लाने लगीं। मकान के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने महिलाओं को जैसे तैसे बाहर निकाला। करीब एक घंटे बाद आग बुझाई जा सकी। आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।गोदाम में रखा था बिजली का सामान
राजापुर में लल्लन सोनकर का दो मंजिला मकान है। ग्राउण्ड फ्लोर के कमरों को लल्लन ने सुनील कुमार को किराए पर दे रखा है। सुनील ने कमरों में कूलर और बिजली के अन्य उपकरण रख कर उसे गोदाम बना दिया है। मंगलवार दोपहर गोदाम से धुअंा निकलने लगा। जब तक ऊपरी मंजिल पर रह रहे लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें उठने लगीं। बिजली के उपकरण जलने से तेजी से घर में धुआं भर गया। ऊपर की मंजिल पर करीब आठ महिलाएं थीं। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अड़ोस पड़ोस के लोग आ गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। आग बुझाने का कोई उपाय न देख किसी ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने जैसे तैसे महिलाओं को बाहर निकाला। इसके बाद फायर टेंडर से पानी डालकर आग बुझाने की कवायद शुरू की। करीब एक घंटे लग गए आग बुझने में।
मकान के ग्राउण्ड फ्लोर पर बिजली के सामान रखे थे। जिसमें आग लगी। संभावना है शार्ट सर्किट से आग लगी है। क्योंकि आग लगने का कोई अन्य कारण वहां नहीं हो सकता है। आग बुझा ली गई। कोई जनहानि नहीं हुई।आरके पांडेय, सीएफओ, फायर बिग्रेड