चकिया नई आबादी रोड पर मंगलवार को जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गई. आसपास के कई मकान खतरे में पड़ गए. आनन-फानन में विद्युत विभाग व दमकल दस्ते को सूचना दी. इलाके की बिजली गुल हो गई. सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. ट्रांसफार्मर के जल जाने से भीषण गर्मी के बीच मोहल्लेवासी को करीब पांच घंटा परेशान होना पड़ा. दोपहर बाद ठीक होने पर लाइट आई तो मोहल्ले के लोगों ने चैन की सांस ली.


प्रयागराज (ब्‍यूरो। मंगलवार के दिन सिटी के करेलाबाग, गऊघाट, विश्वविद्यालय रोड, मुंडेरा, टैगोर टाउन स्थित कई मोहल्ले में बिजली आती-जाती रही। वहीं कुछ जगहों पर फाल्ट न मिलने से आधे घंटे ज्यादा देर तक बिजली गुल रही। सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे बच्चों को हुई। घर में इंवेटर लगे होने के चलते पंखा तो चला लेकिन लोगों को भीषण गर्मी में राहत नहीं मिली। बिजली जाते ही लोग उपकेंद्रों पर फोन करने लगे। वहीं गंगापार और यमुनापार एरिया में कटियामारी के चलते ट्रांसफार्मर की एमसीवी गिरने की शिकायत बराबर बनी हुई है। सूत्रों की माने तो बहेलियान बस्ती में अवैध कनेक्शन दिये जाने के चलते सही तरीके से कनेक्शन ले रखे उपभोक्ताओं को भी अंधेरे में रहना पड़ता है। इस एरिया की शिकायत मिलने के बाद अवैध कनेक्शनों की जांच की बात अधिकारी कर रहे है।

Posted By: Inextlive