मौके पर नहीं पहुंच सकी दमकल की गाडिय़ां मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर पाया काबूसिटी के जानसेनगंज चौराहे पर स्थित शुक्रवार शाम को जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गई. आसपास के कई छोटे दुकान खतरे में पड़ गए. आनन-फानन में विद्युत विभाग व दमकल दस्ते को सूचना दी गई. इलाके की बिजली गुल हो गई. सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची तो मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं केबल में आग लगा जाने के चलते छोटी-छोटी तकनीकी खराबी से कई इलाकों में बिजली की आवाजाही दिनभर लगी रही. इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल लाइंस स्थित पुष्पक अपार्टमेंट के पास गुरुवार देर रात करीब एक बजे केबल में आग लग गई। इससे अपार्टमेंट के साथ ही पत्रिका चौराहा, हार्ट लाइन समीप बिजली गुल हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। रात में बिजली जैसे-तैसी कई घंटों में ठीक किया गया। लेकिन सुबह होते-होते तकनीकी खराब आने से बिजली आती-जाती रही। बिजली न आने से टयूबवेल भी बंद हो गए। जिससे पेयजल समस्या भी खड़ी हो गई। लोगों ने म्योहाल उपकेंद्र से संबंधित उपकेंद्र पर फोन किया तो पता चला केबल में दिक्कत आ रही है। वहीं शाम होते-होते जॉनसनगंज चौराहा स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी। लेकिन गली संकरी व मार्केट की भीड़ होने के चलते पहुंचने में देरी हो गई। वहीं स्थानीय लोगों व व्यापारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। उधर ट्रांसफार्मर जल जाने के चलते कई घंटे बिजली गुल रही। गर्मी में लोगों का बिन बिजली पसीना छूटता रहा।

Posted By: Inextlive