टेंट की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
प्रयागराज (ब्यूरो)।करबला पुलिस चौकी के पास टेंट की दुकान में शनिवार भोर में करीब चार बजे आग लग गई। खुल्दाबाद पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान नष्ट हो चुका था।
लूकरगंज के रहने वाले जगमोहन ने करबला पुलिस चौकी के पास टेंट की दुकान खोल रखी है। शनिवार भोर में राहगीरों ने दुकान से आग की लपटों को उठते देखा तो मदद की आवाज लगाई। आसपास रहने वाले लोग जग गए और जब उन्होंने दुकान को आग की लपटों से घिरा देखा तो उनमें अफरातफरी मच गई। कुछ देर में फायर कर्मी पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दुकान में रखे रजाई, गद्दे, कुर्सी, मेज आदि सामान नष्ट हो चुका था। फायर कर्मियों ने टेंट व्यवसायी जगमोहन से बातचीत की तो उसने बताया कि शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था। उस समय सब ठीक ठाक था। दुकान में कोई ज्वलनशील पदार्थ भी नहीं था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा। आरके पांडेय का कहना है कि शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका है।