अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 401 में हुई घटना अग्निशमन के जवानों ने नौ लोगों को सुरक्षित बचायाशहर के अल्लापुर स्थित संगम अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर मकान नंबर 401 में आग लग गई. आग की लपट व धुएं के गुबार को देख अपार्टमेंट के लोग दहशत में आ गए. घर के अंदर रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई. लोगों द्वारा तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. टीम द्वारा सभी नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद आग बुझाई गई. आग लगने का कारण इनवर्टर में शार्ट-सर्किट बताया गया. इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। संगम अपार्टमेंट जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर मोहल्ले में स्थित है। इस अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर बैंक से रिटायर्ड अमोद कुमार दुबे का 401 नंबर फ्लैट है। इस फ्लैट में वह परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि दोपहर बाद उनके फ्लैट में शार्टसर्किट से अचानक आग लग गई। आग की भयावह देख परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे। बचाव में पड़ोसी के लोग भी जा पहुंचे। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर ली। आग की वजह से नौ लोग कमरे में फंस गए। तब तक सूचना पर सिविल लाइंस अग्निशमन की टीम मौके पर जा पहुंची। सीएफओ ने बताया कि टीम द्वारा अनमोल की पत्नी सीमा दुबे, स्तव्य पराशर पुत्र अंकित पराशर, सीता विश्वकर्मा पत्नी दीपक विश्वकर्मा, एसके सिन्हा पुत्र स्व। जीएस सिन्हा, प्रीति मौर्या पत्नी आशीष मौर्या, प्रिया पुत्री प्रीति मौर्या, डॉ। बीएल पटेल व बबिता मौर्या पुत्री लालचंद्र मौर्या, सतीश सिंह पत्नी एसबी सिंह कुल नौ लोगों को सकुशल बाहर लाया गया। बताया कि एक टीम लोगों को बचाने में रेस्क्यू आपरेशन चला रही थी तो एक दूसरी टीम आग बुझाने के काम में जुटी थी। करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

कल्पवासी के टेंट में लगी आग
माघ मेला क्षेत्र के अरैल घाट पर भी शुक्रवार सुबह बिट्टन देवी के टेंट में आग लग गई। यह घटना उस वक्त हुई जब वह गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर में लीकेज बताई गई। टेंट सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव निवासी बिट्टन देवी अरैल मेला क्षेत्र में टेंट लेकर कल्पवास कर रही है। सुबह करीब दस बजे गैस चूल्हे पर वह खाना बना रही थी। सिलेंडर में लीकेज की वजह से टेंट में आग लग गई। टेंट में लगी आग को देख हड़कंप मच गया। शोर शराबा सुनकर ड्यूटी पर तैनात सिविल डिफेंस के जवान संजय निषाद, सुभाष पांडेय, रामजी आदि मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद टीम आग पर काबू पाई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मगर टेंट और उसके अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

Posted By: Inextlive