एसी का कंप्रेशर फटने से मॉल में लगी आग, मुश्किल से बची जान
प्रयागराज ब्यूरो, शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र में बालसन चौराहे के पास गैलेक्सी पार्क नामक चार मंजिला बिल्डिंग है। बिल्डिंग में दो बेसमेंट भी है। इस बिल्डिंग के मालिक रितेश पाल बताए गए। इस बिल्डिंग को रिलायंस ने फैशन फैक्ट्री नामक मॉल खोलने के लिए किराए पर ले लिया था। मॉल में कपड़े आदि भी भरे हुए थे। दीपावली पूर्व शापिंग मॉल की ओपनिंग होनी थी लिहाजा काम युद्ध स्तर पर चल रहा था। बेसमेंट में सेंट्रल एसी लगाया गया था। बताते हैं कि इस एसी की रविवार शाम टेङ्क्षस्टग चल रही थी। टेस्टिंग के दौरान अचानक एसी का कंप्रेशर ब्लास्ट कर गया। तेज आवाज के साथ ब्लास्ट होते हुए कर्मचारी व काम कर रहे मैकेनिक आदि भाग निकले। देखते ही देखते आग और धुआं बेसमेंट से लेकर ग्राउंड सहित फस्ट फ्लोर तक फैल गई।
नैनी व फाफामऊ से भी बुलाए गए कर्मी
धुआं चौथे मंजिल तक जा पहुंचा। नायाब बाबू, जय कुमार, विकाश, तकलीम, गोविन्द व विवेक सहित कुल छह लोग फंस गए। खबर मिलने पर टीम के साथ पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय व एफएसओ नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी पूरी टीम के साथ पहुंच गए। आग की भीषणता को देखते हुए नैनी व फाफामऊ तक से फायर टेंडर मंगा लिए गए। सबसे पहले फंसे हुए सभी छह लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। हाईड्रोलिक मशीन से चौथे फ्लोर तक आग बुझाने का काम शुरू हुआ। शाम करीब पांच बजे से आग बुझाने में जुटे फायर के जवान लगभग आठ बजे पूरी तरह से सफल हो सके। इस तरह तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस घटना में मॉल के अंदर लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। नुकसान की सही रिपोर्ट मॉल के मैनेजर मिथलेश व मंजीत को देने के निर्देश अफसरों द्वारा दिए गए हैं।
सूचना समय से मिल गई थी लिहाजा समय जरूर लगा पर ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया। मॉल में फंसे हुए सभी छह लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। नुकसान का ब्योरा मॉल के मैनेजर से मांगा गया है। इस आग को बुझाने में हाईड्रोलिक मशीन काफी काम आई।
आरके पांडेय। मुख्य अग्निशमन अधिकारी