खाली बोरे में लगी आग, वृद्धा की मौत
सरकारी सस्ते गल्ले के गोदाम में लगा था बोरे का ढेर, शार्टसर्किट बताई गई वजह
मुट्ठीगंज एरिया के मालवीय नगर में दोपहर के वक्त हुई घटना से मचा कोहराम PRAYAGRAJ: सरकारी सस्ते गल्ले के गोदाम में रखे बोरे के ढेर में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद सुशीला देवी (60) की मौत हो गई। गोदाम से निकल रहे धुआं के गुबार को देख मोहल्ले के लोग व घर वाले दौड़ पड़े। जानकारी फायर ब्रिगेड के जवानों को हुई तो वह वाटर टैंकर के पास जा पहुंचे। करीब घंटे पर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। मुट्ठीगंज पुलिस द्वारा वृद्धा की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई गई। शोर मचाते हुए दौड़ पड़े पड़ोसीशहर के मालवीय नगर में स्व। कैलाशनाथ गुप्ता का मकान है। मकान में उसके तीन बेटों के परिवार संग उसकी पत्नी सुशीला रहती थी। घर के भू-तल पर में सरकारी सस्ते के गल्ले की दुकान का गोदाम है। बताते हैं कि यह दुकान उसका बेटा अजीत कुमार केसरवानी चलाया करता था। दोपहर के वक्त अजीत खाना खाने घर के सेकंड फ्लोर पर चला गया। गोदाम के अंदर से ही सीढि़यां ऊपर के फ्लोर पर जाती हैं। सीढ़ी के ठीक बगल में बोरे का ढेर लगा हुआ था। सुशीला इसी बोरे के पास में बैठी हुई थी। अचानक बोरे में आग लग गई। बोरे में लगी आग की चपेट में सुशीला देवी भी आ गई। धुएं का गुबार देख पड़ोसी शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। यह देख मकान ऊपरी फ्लोर पर रहे उसके बेटे व बहू आदि भी दौड़ पड़े। उनके चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान जब तक आब बुझाए वृद्धा की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पूछताछ में परिवार के लोग पुलिस को आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताए। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
यहां भी लगी अचानक आग कोतवाली एरिया कि साउथ मलाका चौकी के पास खाली पड़े एक मकान में रविवार देर शाम आग लग गई। मकान में कबाड़ रखे हुए थे। उसमें किसी के न होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। झूंसी के वार्ड नंबर 17 निवासी अनिल निषाद के यहां भी आग लग गई। आग से अनिल के घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा दोनों जगह आग पर काबू पाया गया।सरकारी सस्ते गल्ले के गोदाम में रखे खाली बोरे में लगी आग की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग को बुझाया गया।
इफ्तेखार अहमद, प्रभारी निरीक्षक मुट्ठीगंज