दोपहर दो बजे करीब ममफोर्डगंज स्थित एचआईजी कालोनी के एक मकान में आग लग गई. बुधवार दोपहर मकान के अंदर से निकल रहे धुआं को देखकर लोग परेशान हो गए. लोगों द्वारा खबर फायर ब्रिगेड और कर्नलगंज पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे. मकान में ताला बंद था. किसी तरह फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग की वजह शार्टसर्किट बताई जात रही है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ममफोर्डगंज एचआईजी कॉलोनी में गौरव श्रीवास्तव का मकान है। पुलिस के मुताबिक वह कहीं गए थे। मकान में ताला बंद था। दोपहर के वक्त पड़ोसी देखे तो उनके घर से धुआं निकल रहा था। यह देखकर सभी शोर मचाना शुरू कर दिए। पड़ोसियों के शोर को सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी गई। आग लगने की खबर सुनते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग की वजह से कमरे में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए। घर के अंदर कोई था नहीं वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

आग पर काबू पा लिया गया है। जिस मकान में आग लगी थी वह बंद था। आग शार्टसर्किट से लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। रियल स्थिति तो जांच बाद ही मालूम चलेगी।आरके पांडेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी

Posted By: Inextlive