बूथ के अंदर एटीएम में लगी आग
अतरसुइया एरिया स्थित गोल पार्क के पास हुई घटना, एटीएम मशीन व अन्य सामान जलकर राख
एटीएम में मौजूद कैस के नुकसान की बाबत नहीं बता सके अफसर, बोले जांच बाद होगा क्लियरPRAYAGRAJ: स्टेट बैंक आफ इंडिया यानी एसबीआइ के एटीएम में सोमवार सुबह आग लग गई। आग की वजह से एटीएम मशीन जलकर राख हो गई। अतरसुइया एरिया स्थित गोल पार्क के पास की है। यहां स्थित एटीएम बूथ के अंदर मशीन में लगी आग देख सुरक्षा गार्ड के शोर को सुन लोग पहुंच गए। जानकारी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान जब तक आग बुझाए एटीएम व कैश डिपाजिट मशीन सीडीएम, एसी समेत दूसरे सारे सामान जल चुके थे। एटीएम के चेस्ट में कितने रुपये थे यह बात देर शाम तक मालूम नहीं चल सका। बैंक अफसरों ने कहा कि बीमा अफसरों की जांच के बाद ही मशीन को चेक किया जाएगा।
गार्ड पहुंचा सुबह तो हुई जानकारीशहर के मीरापुर गोल पार्क के पास स्थित एसबीआइ की शाखा के बाहर एटीएम बूथ है। बूथ के अंदर दो एटीएम लगाए गए हैं। बताया गया कि रविवार रात बूथ के शटर बंद करके गार्ड घर चला गया। सोमवार सुबह गार्ड बूथ पर पहुंचा और शटर खोलने के लिए नीचे झुका। झुकते ही शटर के नीचे से उसे आग की आंच महसूस हुई। शटर उठाया तो अंदर एटीएम में आग लगी हुई थी। पास के दूसरा एटीएम भी आग की चपेट में था। यह देखते ही वह शोर मचाया तो लोग दौड़ पड़े।
कड़ी मशक्कत पर पाया काबू एटीएम में आग की खबर सुनते ही अतरसुइया इंस्पेक्टर व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाए। पुलिस द्वारा खबर बैंक अफसरों को दी गई तो वह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किए। देर शाम तक बैंक अफसर यह नहीं बता सके कि एटीएम के चेस्ट में कितना कैस मौजूद था। एटीएम व सीडीएम में कितना कैश था, इसकी जानकारी सर्वेयर व बीमा के लोगों के आने पर ही मालूम होगा। आग से मशीनों के अलावा अन्य सामान भी जले हैं। सत्येंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक एसबीआइ मीरापुर गोल पार्क शार्ट सर्किट की वजह से एटीएम में आग लगी है। खबर मिलते ही पहुंची टीम ने आग को बुझा लिया है। आग की वजह से जली मशीन सहित कैस आदि के नुकसान की डिटेल शाखा प्रबंधक से मांगी गई है। आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी