- आग बुझने तक जल कर राख हो चुके थे शिविर के कई टेंट जलते हुए दीपक से लगी आगक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: महंत स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के शिविर में रविवार देर रात शार्टसर्किट से अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते शिविर के कई टेंट इसकी चपेट में आ गए. टेंट में मौजूद लोग भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाई. इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई मगर सामान काफी जलकर राख हो गए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मेला क्षेत्र के सेक्टर एक में अयोध्या के महंत स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का शिविर लगा है। शिविर के अंदर कतार से लगाए गए टेंट में तमाम श्रद्धालु रहते हैं। बताते हैं कि अचानक शिविर के एक टेंट आग लग गई। हर टेंट में बिजली के बल्ब लगाए गए हैं। देर रात अचानक एक टेंट में आग लग गई। यह देख सभी टेंट में रहे लोग शोर मचाते हुए भागकर बाहर आ गए। तब तक आग अगल बगल लगाए गए दूसरे टेंट तक फैल गई। आग की ऊंची लपटें देखकर लोग सन्नाटे में आ गए। जानकारी मिलने पर फौरन दारागंज थाना सहित मेला क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस आग लगने का कारण टेंट के अंदर जलता हुआ दीपक बता रहे हैं।
आग की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान पहुंच गए थे। जवानों ने आग को बुझा लिया है घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कुछ टेंट जले हैं। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताया गया था। हालांकि जांच में आग लगने का कारण दीपक पाया गया है।डॉ। राजीव नारायण मिश्र, एसपी मेला

Posted By: Inextlive