हाईकोर्ट के अंदर पुरानी बिल्डिंग रिट वन सेक्शन कक्ष की एसी में अचानक आग लग गई. शनिवार शाम करीब छह बजे धुएं का गुबार उठता देख मौजूद रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान भाग कर मौके पर पहुंचे. आग पूरे कमरे में फैलती इसके पहले उस पर काबू पा लिया गया. गनीमत यह रही कि आग शाम को लगी और लोगों की नजर पड़ गई. यदि यही आग रात में लगी होती तो हादसा बड़ा हो सकता था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रिट वन सेक्शन कक्ष की पुरानी बिल्डिंग हाईकोर्ट के अंदर है। इसी बिल्डिंग के एक कमरे में लगी एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे-धीरे धुआं पूरे कमरे में भरा तो बाहर निकले लगा। बताते हैं कि कमरे से धुआं निकलते देखकर अन्य कक्षों में काम कर रहे कुछ कर्मचारी व अधिवक्ता शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर तमाम अधिवक्ता पहुंचे और जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड सिविल लाइंस को दी गई। हाईकोर्ट में आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों पसीना-पसीना हो गए। सभी भागकर मौके पर पहुंचे और ऐसी में लगी आग को बुझाने में जुट गए। समय रहते कर्मचारियों व अधिवक्ताओं की मदद से जवान आग पर काबू पा लिए।

शाम करीब छह बजे सूचना जैसे मिली टीम के साथ मौके पर पहुंचा था। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग बुझा ली गई है।
नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी, फायर स्टेशन अफसर

Posted By: Inextlive