बिजली नहीं कटने से परेशान हुए अग्निशमन कर्मी सिविल लाइंस में दुकानदारों के बीच अफरातफरी सिविल लाइन स्थित पैराडाइज बेकरी पेस्टी और आइसक्रीम की दुकान में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जल गया. बिजली नहीं कटने से अग्निशमन कर्मचारी काफी देर तक परेशान भी रहे. घटना से दुकानदारों के बीच भी अफरातफरी मची रही. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.


प्रयागराज ब्यूरो । सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा परिसर में पैराडाइज नाम से केक, पेस्टी और आइसक्रीम की दुकान है। दुकान सागर रत्ना रेस्टोरेंट के मालिक सुनील आदवानी की बताई गई है। शनिवार रात कर्मचारी दुकान बंद करके अपने-अपने घर चले गए। रात करीब एक बजे अचानक दुकान से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। यह देख एक शख्स ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने कई बार बिजली अधिकारियों को फोन किया, लेकिन लाइट नहीं काटी गई। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। हालांकि बिजली कटने के बाद किसी तरह आग बुझाने की कोशिश हुई। दूसरी दुकानों तक आग न पहुंचे, इसके लिए दो और फायर टेंडर बुला लिए गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, मगर तब दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल चुका था। इस घटना के थोड़ी देर बाद ही म्योर रोड राजापुर स्थित एक गुमटी में भी आग लग गई। फायर ब्रिगेट की टीम वहां भी पहुंची और आग को बुझाया।

बेकरी दुकान में प्रथम द्ष्टया शार्ट सर्किट से आग लगी थी। विस्तृत जांच में सही कारण का पता लगाया जाएगा।
आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

Posted By: Inextlive