आयोग ने एसएसपी और सीएमओ की संयुक्त जांच आख्या मांगी है फेक कम्पोनेंट से हुई बमरौली निवासी प्रदीप पांडेय की मौत के मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग ने इसे संज्ञान ले लिया है. आयोग ने एसएसपी और सीएमओ की संयुक्त जांच आख्या मांगी है. डीएम संजय कुमार खत्री ने जांच कमेटी गठित कर दी है देर शाम अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम सौरभ भट्ट के नेतृत्व में टीम ने पीडि़त परिवार के पास जाकर फेक कम्पोनेंट के बैग को सुपुर्दगी में ले लिया है. इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. धूमनगंज थाने में मृतक प्रदीप पांडेय की पत्नी वैष्णवी की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.


प्रयागराज ब्यूरो, मामले को आयोग ने प्रथम ²ष्टया इसे मानवाधिकार हनन का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया है। एसएसपी और डीएम को निर्देशित किया है कि वह संयुक्त रूप से जांच कराकर संबंधित आख्या थानाध्यक्ष के माध्यम से 28 अक्टूबर को सर्किट हाउस में आयोग के शिविर में प्रस्तुत करें। सीएमओ डॉ। नानक सरन ने बताया कि डीएम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। परिजन सौरभ त्रिपाठी के अनुसार शुक्रवार को बैग पर अंकित एक्सपायरी डेट पूरी हो गई। सतीश ने उपलब्ध कराई थी प्लेटलेट
जानकारी के मुताबिक प्रदीप के साले सौरभ को प्लेट सतीश साहू नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराई थी। वह उस भवन का मालिक है जिसमें ग्लोबल अस्पताल संचालित हो रहा है। पांच यूनिट प्लेटलेट के लिए ऑनलाइन 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे जिसकी जांच की जा रही है। अब सवाल यह है कि कथित प्लेटलेट के लिए बैग कहां से प्राप्त किया गया। 38 नए मरीज मिलेशुक्रवार को जिले में डेंगू के 38 नए मरीज सामने आए हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 648 पहुंच गई है। 49 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 12 मरीजों को घर पर उपचार चल रहा है। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने दी है।

Posted By: Inextlive