-कनेक्शन काटने के साथ लगाया गया जुर्माना, हुई वीडियोग्राफी

प्रयागराज

बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार को दिन में शहर के कई इलाकों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान 88 घरों में कटियामारी पकड़ी गई। विभाग की कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने हंगामा भी किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर सभी लोग भाग गए। टीम ने सभी के कनेक्शन काटने के साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। देर शाम उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई।

अधिशासी अभियंता कल्याणी देवी एलपी चक्रर्वेदी के नेतृत्व में खुसरोबाग उपकेंद्र के अधिकारी और प्रवर्तन दल की टीम खलीफाबाद मोहल्ले में मंगलवार को दिन में पहुंची और घर-घर में मीटर की जांच शुरू की। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। इस दौरान आठ लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। उधर, कल्याणी देवी उपकेंद्र के एसडीओ अतुल गौतम ने दरियाबाद में जांच अभियान चलाकर नौ घरों में कटियामारी पकड़ी। इसमें तीन लोगों ने मीटर के पास से बाईपास किया था। जबकि छह ने कटियामारी की थी। इन सभी के कनेक्शन काटते हुए केबल को जब्त किया गया। चेतावनी दी गई कि जब तक शमन शुल्क नहीं जमा होगा, तब तक कनेक्शन नहीं जुड़ेगा। अगर किसी ने चोरी छिपे कनेक्शन जोड़ा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार ऊंचवागढ़ी राजापुर में बेली उपखंड के अवर अभियंता विजय मौर्या आदि ने छापेमारी कर 70 घरों में बिजली चोरी का मामला पकड़ा। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने बताया कि सभी की वीडियोग्राफी कराई गई है। बिजली चोरी रोकने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

Posted By: Inextlive