- कल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, होली में भी होगी बैंक की छुट्टी

अगर बैंक से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य है तो इसे आज ही निपटा लें। क्योंकि इसके बाद लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान आप केवल ई बैंकिंग ही कर सकते हैं। क्योंकि बंदी के दौरान बैंकों में ताले लगे रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इन चार दिनों में बैंक दो दिन के लिए निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर भी जा रहे हैं। इसके अलावा होली पर भी बैंकों में दो दिन का अवकाश रहेगा।

कब और क्यों रहेगी बंदी

11 मार्च को महाशिवरात्रि के अवकाश के चलते बैंकों में बंदी थी। इसके बाद 12 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। 13 को सेकंड सैटरडे और 14 मार्च को रविवार को लेकर बैंक बंद रहेंगे। 15 और 16 मार्च को बैंकों ने निजीकरण के विरोध में बंदी की घोषणा की है। दोनों बैंकों में कोई कामकाज नही होगा। इसके अलावा होली पर भी दो दिन बैंकों की बंदी रहेगी।

प्रतिदिन हो रहा करोड़ों का काम

मार्च के महीने में बैकों में रोजाना करोड़ों रुपए का लेन देन हो रहा है। सबसे अहम कारण की क्लोजिंग का मंथ होने के चलते सरकारी विभाग 31 मार्च तक हर हाल में अपना बजट का वारा न्यारा करना चाहते हैं। वह जानते हैं कि अगर बिल फंसा तो फिर धनराशि लैप्स हो जाएगी। इससे बचने के लिए फटाफट टेंडर और वर्क बांटे जा रहे हैं और इनका पेमेंट किया जा रहा है। इस कारण बैंकों में इस मंथ में वर्क का अधिक दबाव रहता है।

तो इसलिए हो रहा विरोध

केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले चार सालों में 14 सरकारी बैंकों का विलय कर चुकी है। 2019 में सरकार ने एलआईसी में आईडीबीआई बैंक का मेजोरिटी हिस्सा बेचा था। अभी देश में 12 सरकारी बैंक हैं। उसके बाद इनकी संख्या घटकर 10 रह जाएगी। यही कारण है कि बैंक संगठनों ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इस हड़ताल को टालने की तमाम कोशिशें जारी हैं।

यूज करें ई बैंकिंग

एक्सप‌र्ट्स का कहना है कि अगर आप ई बैेकिंग करते हैं तो बंदी का कोई असर नही होगा। आजकल स्मार्ट बैंकिंग का जमाना है। हालांकि प्रयागराज में अभी ई बैंकिंग करने वालों की संख्या 30 फीसदी के आसपास है। यही कारण है कि बैंकों में बंदी या अवकाश होने पर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

शुक्रवार को बैंकेां के जरूरी काम निपटा लें तो बेहतर होगा क्योंकि इसके बाद चार दिन तक बैंक रहेंगे। इतनी लंबी बंदी से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

अश्विनी द्विवेदी, उप प्रबंधक, एसबीआई मेन ब्रांच प्रयागराज

Posted By: Inextlive