- शासन से नहीं मिली प्रयागराज को कोरोना वैक्सीन

- महज 6 हजार डोज है मौजूद, केवल 14 सेंटर पर कराया जाएगा वैक्सीनेशन

- ग्रामीण एरिया में नहीं लगेगी डोज

प्रयागराज- शहर में वैक्सीन का टोटा खत्म नहीं हो रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर शासन से वैक्सीन नहीं मिलने से स्थिति गंभीर हो गई। इसलिए शनिवार को जिनका स्लाट बुक है वह पहले अपने सेंटर की जानकारी ले लें। अगर वैक्सीनेशन नही हो रहा है तो घर पर रहें। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को एक तिहाई सेंटर पर ही ड्राइव चलाई जाएगी। वहींग्रामीण एरिया में वैक्सीनेशन बंद रहेगा। सबसे अहम यह कि स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन का स्टाक भी काफी सीमित बचा है।

महज 6 हजार है वैक्सीन

इस समय स्वास्थ्य विभाग के पास महज छह हजार वैक्सीन की डोज मौजूद है। इस स्टाक से बमुश्किल एक दर्जन सेँटर पर भी वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। बाकी सेंटर्स पर लोगों को वापस लौटना पड़ सकता है। अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को शासन से वैक्सीन मांगी गई थी लेकिन एलॉटमेंट नही मिला है। ऐसे में पब्लिक को एक बार फिर निराश होना पड़ सकता है।

मेगा ड्राइव के बाद पटरी से उतरी गाड़ी

तीन अगस्त को प्रदेश में एक साथ सभी जिलों में मेगा ड्राइव का आयोजन किया गया था जिसके तहत अकेले प्रयागराज में एक एक दिन में 90 हजार वैक्सीनेशन हुआ। यह प्रदेश में टॉप पर था। लेकिन इसके बाद वैक्सीनेशन पटरी से उतर गया। वैक्सीन नहीं होने से अगस्त को चार हजार लोगों को ही डोज लग सकी। इसके बाद शनिवार को एक बार फिर से महज छह हजार वैकसीन के बल पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।

स्लाट बुक हो तो भी जान लें

चूंकि रूटीन में कम से कम 44 से 48 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन कराया जाता है। लेकिन शनिवार को एक दर्जन के आसपास सेंटर्स की बात कही जा रही है। ऐसे में बहुत से सेंटर्स पर वैक्सीन नही लगाई जाएगी। ऐसी हालत में अगर किसी का स्लॉट शनिवार को बुक है तो वह पहले उस सेंटर का जायजा पता कर ले। इसके बाद ही वह वैकसीन लगवाने जाए। ऐसा न हो कि वैक्सीन की कमी होने से उसे निराश घर वापस लौटना पड़ जाए।

फिर गिरा वैक्सीनेशन ग्राफ

उधर, शुक्रवार को एक बार फिर वैक्सीनेशन ग्राफ नीचे आ गया। दिनभर में 10916 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। इसमें से प्रथम डोज लगवाने वालों की संख्या 8315 और प्रथम डोज वालों की संख्या 2601 रही। जबकि आम दिनों में 12 हजार से अधिक लोगों को टीका लग रहा है। लेकिन लगातार वैक्सीन की कमी बनी रहने से लोग टीकाकरण केंद्रों पर जाने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

हमारे पास 6 हजार वैक्सीन बची है। कोवैक्सीन की डोज भी है लेकिन वह सेकंड डोज के काम आती है। इसलिए शनिवार को एक तिहाई सेंटर पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। उम्मीद है कि रविवार को वैक्सीन मिल जाएगी और इसके बाद सोमवार को पुन: वैक्सीनेशन सभी सेंटर्स पर कराया जा सकेगा।

डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive