Panchayat by election in Prayagraj: उपचुनाव का शंखनाद, कल से शुरू होगा नामांकन
प्रयागराज (ब्यूरो)। Panchayat by election in Prayagraj: प्रयागराज में पंचायत उपचुनाव का शंखनाद हो गया है। ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल मिलाकर 79 पदों पर छह अगस्त को वोट डाले जाएंगे। आठ अगस्त को परिणाम सामने आएगा। जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कल से उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होनी है।
ग्राम पंचायत सदस्यों के हैं 62 पदजिले में ग्राम प्रधान के नौ और बीडीसी सदस्यों के आठ पदों के लिए उपचुनाव होना है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्यों के 62 पद भी इसमें शामिल हैं।
उप चुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की खरीद और पर्चा खरीदने की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। 24 जुलाई को नाम वापसी हो सकेगी। इसी दिन दोपहर बाद चुनाव चिंह आवंटित किए जाने हैं।
एक नजर में उपचुनाव कार्यक्रम
प्रक्रिया तिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि 18 जुलाई
नामांकन की अंतिम तिथि 22 जुलाई
नामांकन पत्रों की जांच 23 जुलाई
नामांकन वापस लेने की तिथि 24 जुलाई
चुनाव चिंह आवंटन 24 जुलाई दोपहर तीन बजे से
मतदान की तिथि 6 अगस्त
मतगणना व परिणाम 8 अगस्त
मतदान छह अगस्त को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि आठ अगस्त को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि नामांकन पत्र ब्लाक मुख्यालयों में जमा होंगे। मतगणना भी ब्लाक में होगी। उरुवा ब्लाक के उरुवा गांव में, कोरांव के कोसफरा खुर्द, बहादुरपुर के वारी, भगवतपुर के अहमदपुर पावन, मऊआइमा के मलाक बेला, सराय बादशाह कुली व मलखानपुर, होलागढ़ के उमरियासारी तथा हंडिया के धौरहरा गांव में ग्राम प्रधान के लिए उपचुनाव होगा। इन सभी प्रधानों का निधन हो चुका है।
यहां होगी बीडीसी उपचुनाव
करछना के मझुआ, कोरांव के बढ़वारी कला द्वितीय, महुली चतुर्थ, खीरी रामगढ़, सोरांव के सहाबपुर द्वितीय, हंडिया के अतरौरा, होलागढ़ के दहियावां द्वितीय व मेजा के डेलौहा द्वितीय में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद उपचुनाव होगा। डेलौहा में लक्ष्मी चौरसिया व दहियावां में निर्मला देवी ने त्यागपत्र दिया है। ग्राम पंचायत सदस्य के 62 पदों के लिए उपचुनाव होना है। इनमें करछना में पांच, कोरांव में 13, प्रतापपुर में दो, फूलपुर में दो, बहरिया में 11, भगवतपुर में एक, मेजा में पांच, मांडा में दो, शंकरगढ़ में नौ, श्रृंगवेरपुर धाम में तीन, सैदाबाद में दो, सहसों में चार, हंडिया व होलागढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य के एक-एक पद शामिल हैं।