वर्षों से बकाए लाखों के हाउस टैक्स को जमा नहीं कर रहे 260 भवन स्वामी अनुमति के लिए नगर आयुक्त के टेबल पर भेजी गई प्रस्तावित कुर्की फाइलसमीक्षा बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने कहा नोटिस को लेकर सीरियस नहीं हैं बकाएदार

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लाखों रुपये का बकाया होने के बावजूद हाउस टैक्स नहीं दे रहे भवन स्वामियों के घर अब कुर्की की तैयारी है। इस सूची में शहर के कुल 260 लोगों को शामिल किया गया है। तैयार किए गए कुर्की के प्रस्ताव की फाइल नगर आयुक्त के सामने पेश की जा चुकी है। नगर आयुक्त और अन्य शीर्ष अफसरों से हरी झण्डी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। फाइल में मेंशन है कि इन्हें कितनी दफा नोटिस भेजी जा चुकी है।

9210 बकाएदारों को नगर निगम भेज चुका है डिमांड नोटिस
11.95 करोड़ रुपये बकाया है इन पर
06 जोन में स्थित है बकायेदारों के आवास
120 करोड़ रुपये भवन कर वसूली है लक्ष्य
54 रोड़ रुपये ही अब तक जमा कराये गये

शासन ने बढ़ाया वसूली का लक्ष्य
हाउस टैक्स वसूली पर वित्तीय वर्ष 2023 - 2024 में शासन व नगर निगम का रुख सख्त है। रेवेन्यू बढ़ाने के लिए हाउस टैक्स से वसूली बढ़ाने का फैसला लिया। इस वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा नगर निगम को 120 करोड़ रुपये हाउस टैक्स की वसूली का टारगेट दिया गया। इसके सापेक्ष अब तक नगर निगम 54 करोड़ रुपये जमा करवा चुका है। पहले से तय टारगेट ही एचीव करना मुश्किल था, इससे इतर शासन ने टारगेट 50 फीसदी बढ़ा दिया है। अब हाउस टैक्स की वसूली का लक्ष्य 177 करोड़ रुपये हो गया है। इसे एचीव करने के लिए नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक की। बताते हैं कि इस दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने नगर आयुक्त बताया था कि एक लाख के ऊपर एवं 50 हजार से एक लाख रुपये तक के कुल 9210 बकाएदार हैं। इनमें से 260 भवन स्वामी ऐसे हैं जो वर्षों से एक भी रुपया हाउस टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं। यह सभी नगर निगम के आठ में से अलग-अलग छह जोन में बसर करते हैं। इन पर 11 करोड़ 95 हजार 18 हजार 897 रुपये बकाया है। सभी बकाएदारों को कई दफा चेतावनी नोटिस विभाग के जरिए भेजा जा चुका है। ऐसे लोगों से इसी समीक्षा बैठक में सख्ती से वसूली के निर्देश दिए गए हैं।

बकाएदार जिन पर होगी कुर्की की कार्रवाई
जोन संख्या नाम बकाएदार
01 खुल्दाबाद 28
02 मुट्ठीगंज 38
03 कटरा/फाफामऊ 72
04 अल्लापुर 50
05 नैनी 45
06 ट्रांसपोर्टनगर 26
जोन 06 कुल 260

इस तरह बचेंगे कुर्की से
विभागीय सूत्र बताते हैं कि बकायेदार यदि 60 से 70 फीसदी बकाया एमाउंट जमा करके कुर्की की कार्रवाई से बच सकते हैं। ऐसा करने पर बाकी धनराशि जमा करने के लिए उन्हें मौका दिया जा सकता है। वह इंस्टालमेंट में पेमेंट करने की सुविधा की मांग भी कर सकते हैं। पार्ट पेमेंट कर देने पर नगर निगम उनके प्रति जरूर अपना रवैया सहानुभूतिपूर्ण रखेगा।

जिन भवन स्वामियों के नाम कुर्की के लिए प्रस्ताव में दिए गए हैं वह ऐसे लोग हैं जो वर्षों से एक भी रुपया हाउस टैक्स नहीं जमा किए और बड़े बकाएदार हैं। उनके साथ हजारों बकाएदारों को बकाया हाउस टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजी जा चुकी है।
पीके द्विवेदी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

Posted By: Inextlive